scorecardresearch
 

Hot Weather Prediction for Delhi: क्या इस बार दिल्ली में 50 डिग्री तक जाएगा तापमान?

Hot Weather Prediction for Delhi: मंगलवार को हवा की रफ्तार में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई और रफ्तार 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है जो कि अगले 3 दिनों तक जारी रहेगी.

Advertisement
X
Hot Weather Prediction for Delhi
Hot Weather Prediction for Delhi

इस साल दिल्ली में मौसम (Delhi Weather) अलग ही रंग दिखा रहा है. साल की शुरुआत रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के साथ हुई तो मार्च आते-आते गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. 29 मार्च को पिछले 76 साल का सबसे गर्म मार्च का दिन रिकॉर्ड किया गया जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया. पिछली बार 31 मार्च 1945 को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस तक गया था. इसके साथ ही यह कयास लगने शुरू हो गए हैं कि जब मार्च के महीने में ही हीट वेव ने दस्तक दे दी है तो क्या आने वाले समय में दिल्ली का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा? 

यह सवाल इसलिए भी उठता है क्योंकि आमतौर पर गर्मी का महीना 15 अप्रैल से 10 जून के बीच में माना जाता है. यानी तभी वह दौर आता है जब तापमान सामान्य यानी 40 डिग्री के आसपास रहता है और कई बार 45 डिग्री से भी ऊपर दर्ज किया जाता है. 

दिल्ली मौसम विभाग के निदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव की मानें तो इस साल गर्मी अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. डॉक्टर श्रीवास्तव बताते हैं, 'जनवरी और फरवरी के महीने में इस साल पश्चिमी विक्षोभ काफी कम सक्रिय रहा. जनवरी में सिर्फ एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आया. उसी तरह से फरवरी के महीने में भी एक ही पश्चिमी विक्षोभ दर्ज किया गया था. मार्च के पहले 15 दिनों में 2 से 3 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहे लेकिन बाद में वह सिलसिला भी खत्म हो गया. यही वजह है कि आसमान बिल्कुल साफ है और जब हवा की रफ्तार कम हो जाती है तो दिन गर्म होने लगता है.'

Advertisement

29 मार्च यानी होली वाले दिन भी कुछ यही हुआ जब हवा की रफ्तार 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह गई थी और उसी ने तापमान को 40.1 डिग्री तक पहुंचा दिया. हालांकि मंगलवार को हवा की रफ्तार में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई और रफ्तार 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है जो कि अगले 3 दिनों तक जारी रहेगी. यही वजह है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी यानी तापमान 40 डिग्री से कम बना रहेगा.

यह तो बात हुई अगले 3 दिनों की लेकिन उसके बाद यानी 2 अप्रैल से हवा की रफ्तार फिर से कम हो जाएगी और तापमान दोबारा बढ़ना शुरू हो जाएगा. यही वजह है कि आने वाले दिनों में मौसम विभाग के जानकार भी बताते हैं कि तापमान मई के महीने में 50 डिग्री या उससे थोड़ा ही नीचे रह सकता है. तो तैयार रहिए अप्रैल मई और जून के महीने के लिए जब झुलसा ने वाली कर्मी दिल्ली में आप के पसीने छुड़ा देगी.

 

Advertisement
Advertisement