होली के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच में त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का नंबर 09627/09628 होगा और इसके 12 फेरे चलाए जाएंगे.
ट्रेन संख्या 09627 अजमेर-दिल्ली कैंट त्रि-साप्ताहिक 6 मार्च से 18 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार अजमेर से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 11.05 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 6 मार्च से 18 मार्च तक दिल्ली कैंट से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को शाम 04.00 बजे प्रस्थान करके उसी रात 10.25 बजे अजमेर पहुंचेगी.
इस ट्रेन में एक वातानुकूलित चेयरकार, दस सामान्य चेयरकार और जनरल डिब्बे वाली यह ट्रेन रास्ते में किशनगढ़, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, अटेली रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशनों पर ठहरेगी.