scorecardresearch
 

दिल्ली में हॉर्न बजाने पर विवाद, युवक को टक्कर मारकर आधा KM तक घसीटा, सामने आया VIDEO

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां महज हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. गुस्से में आकर कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इसके बाद उसने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में हिट एंड रन केस
दिल्ली में हिट एंड रन केस

दिल्ली के लोग अभी कंझावाला कांड भूल भी नहीं पाए कि राजधानी में हिट एंड रन का एक नया मामला सामने आ गया है. इसमें एक कार सवार ने युवक को टक्कर मार दी. इसके बाद उसने युवक को कार के बोनट पर आधा किलोमीटर घसीटा. रूह कंपा देने वाली ये घटना दिल्ली के राजौरी गार्डन की है.

हॉर्न बजाने की बात पर झगड़ा

बताया जा रहा है कि राजौरी गार्डन इलाके इलाके में महज हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े में कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी. इसके बाद उसने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा.

Rajouri Garden viral video

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

हालांकि, उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफतौर पर कार के बोनट पर युवक को देखा जा सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कार के नंबर से आरोपी का पता लगाया जा रहा है. साथ ही पीड़ित के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

कंझावला कांड ने देश को झकझोरा

इससे पहले कंझावला में 1 जनवरी को हुई घटना ने दिल्ली ही नहीं पूरे देश को झकझोर दिया था. यहां एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती देखी थी. इसके बाद उसने पुलिस को करीब 3.24 बजे कॉल की. दीपक नाम के युवक ने बताया था कि वह लगभग 3.15 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था, तभी उसने एक कार को आते देखा. पीछे के पहियों से जोर की आवाज आ रही थी.

Advertisement

इसके बाद उसने पुलिस को कार के पीछे शव लटके होने की जानकारी पुलिस को दी थी. दीपक ने कहा था कि वो सुबह 5 बजे तक पुलिस के संपर्क में रहा. मगर, कोई भी मौके पर नहीं आया. उसने बेगमपुर तक कार का पीछा किया था.

इस वारदात में 1 जनवरी को अंजलि की मौत हुई थी. उसके शव को दिल्ली की सड़कों पर 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. मगर, चौंकाने वाली बात ये है कि ये सब उस रात हुआ, जब पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मना रहा था. दिल्ली पुलिस के पुख्ता सुरक्षा के दावों के बीच अंजलि ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया था.

 

Advertisement
Advertisement