दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत मिला है. 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर AAP के विधायक चुने गए हैं. दिल्ली बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हार स्वीकार करते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता का फैसला मंजूर है. कई बार फैसले पक्ष में नहीं होते तो निराश नहीं होना चाहिए.
वहीं अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने इस जीत में मुस्लिम एंगल ढूंढ निकाला है. उनका कहना है कि हिंदू धर्म के लोग धर्मनिरपेक्षता के जाल में फंसकर गहरी नींद सोते रहे, उधर देशद्रोहियों ने उन्हें भी बांटा और मुस्लिमों को भी बीजेपी के खिलाफ एकजुट कर लिया.
किसी पार्टी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए हेगड़े ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'धर्म-निरपेक्ष पार्टियों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी मुस्लिमों का वोट बीजेपी के विरोध में एक ही पार्टी को मिले. जिससे दिल्ली में बीजेपी को हराया जा सके. देशद्रोहियों ने हिंदू वोटर्स को बांटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. हिंदू एक बार फिर से धर्मनिरपेक्षता के जाल में फंस कर गहरी नींद में सोते रह गए.'
#Secular parties ensure #Islamists vote en masse for a party which can defeat @BJP4Delhi, while they have all the traitor traits to divide the #Hindu votes.#Hindus continue to be in deep slumber as they fall in the same secular trap.
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) February 11, 2020
महात्मा गांधी के खिलाफ दे चुके हैं विवादित बयान
उत्तर कन्नड़ के सांसद हेगड़े इससे पहले महात्मा गांधी की स्वतंत्रता की लड़ाई को अंग्रेज सरकार की सहमति से खेला गया एक ड्रामा बता चुके हैं. फरवरी महीने की शुरुआत में विनायक दामोदर सावरकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अनंत हेगड़े ने सवाल किया कि कैसे, ऐसे लोग भारत में महात्मा पुकारे जाते हैं? उन्होंने कहा, 'पूरा स्वतंत्रता आंदोलन अंग्रेजों की सहमति और समर्थन से खेला गया एक बड़ा ड्रामा था. सत्याग्रह और भूख हड़ताल भी ड्रामा था.'
और पढ़ें- बंपर जीत के बाद आज नए विधायकों के साथ बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल
उन्होंने कहा था कि यह वास्तविक लड़ाई नहीं, बल्कि तालमेल से किया स्वतंत्रता आंदोलन था.
उत्तर कन्नड़ से 6 बार लोकसभा सदस्य रहे 51 वर्षीय हेगड़े ने कहा, 'जिन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया और देश में बड़े सुधारों की दिशा में काम किया, उन्हें इतिहास के अंधेरे कोने में फेंक दिया गया, लेकिन जो अंग्रजों के साथ सामंजस्य कर लड़े, वे प्रमाणपत्र के साथ स्वतंत्रता सेनानी बन गए... यह देश की त्राासदी है.' उन्होंने ये टिप्पणियां विनायक दामोदर सावरकर की याद में आयोजित कार्यक्रम में कीं.
आम आदमी पार्टी की दिल्ली में भारी बहुमत से वापसी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही है. इस चुनाव में AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटें मिलीं.
और पढ़ें- अनंत हेगड़े के बयान से BJP खफा, माफी नहीं मांगी तो होगी कार्रवाई
हालांकि 2015 के मुकाबले बीजेपी को 5 सीटों का फायदा हुआ, जबकि AAP को इतने ही सीट का नुकसान हुआ है. इधर, कांग्रेस का लगातार दूसरी बार खाता नहीं खुल पाया, उसे एक भी सीट नहीं मिली.