scorecardresearch
 

हिंदू सेना का ऐलान- 2 फरवरी को शाहीन बाग से हटाए जाएंगे 'जिहादी'

हिंदू सेना ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि वह 2 फरवरी को सुबह 11 बजे शाहीन बाग के रास्ते खुलवाएगी. साथ ही उसने प्रदर्शनकारियों को जिहादी बताया है.

Advertisement
X
हिंदू सेना ने कहा कि वो शाहीन बाग के रास्ते को खुलवाएगी (विरोध प्रदर्शन की फाइल फोटोःPTI)
हिंदू सेना ने कहा कि वो शाहीन बाग के रास्ते को खुलवाएगी (विरोध प्रदर्शन की फाइल फोटोःPTI)

  • 'पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं प्रदर्शनकारी'
  • शाहीन बाग रोड खाली कराने के लिए अपील

दिल्ली के शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने को लेकर जम कर राजनीति हो रही है. इस मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. दोनों पार्टियों में जारी जंग के बीच हिंदू सेना ने कहा कि वो शाहीन बाग के रास्ते खुलवाएगी. हिंदू सेना के मुताबिक, वह 2 फरवरी को सुबह 11 बजे शाहीन बाग के रास्ते को खुलवाएगी. साथ ही उसने प्रदर्शनकारियों को जिहादी बताया है.

हिंदू सेना ने प्रेस रिलीज में लिखा है, 'सीएए के बहाने शाहीन बाग रोड जाम कर लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, शाहीन बाग देश विरोधियों का अड्डा बन चुका है. ये धरना पीएफआई के ऑफिस के नीचे चल रहा है और पीएफआई का नाम देश में हिंसा फैलाने में भी सामने आया है. यह संगठन आतंकी संगठन सिमी का दूसरा रूप है.'

Advertisement

hindu-sena_012920064518.jpgहिंदू सेना की प्रेस रिलीज

ये भी पढ़ें: अल-कायदा का नया ऑडियो, इस्लाम के नाम पर भड़काने की कोशिश

हिंदू सेना ने प्रेस रिलीज में कहा है, 'शाहीन बाग में शामिल होने वाले लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. भारत को तोड़ने की बात करते हैं और हिंदुओं के खिलाफ जहरीले भाषण दिए जा रहे हैं. हिंदू सेना सभी राष्ट्रवादी संगठनों व आसपास के गांववासियों से अपील करती है कि सभी 2 फरवरी 2020 को 11 बजे शाहीन बाग रेड लाइट सरिता विहार पहुंच कर जिहादियों से रोड खाली कराएं.'

Advertisement
Advertisement