कर्नाटक में हिजाब विवाद का मसला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली में भी इसका असर दिखने लगा है. इसके समर्थन में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे कुछ छात्रों को आज पुलिस ने हिरासत में लिया.
जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष सहित एसएफआई कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने अरुणाचल भवन के पास से हिरासत में लिया है. दरअसल, जेएनयू छात्र संगठनों के कार्यकर्ता कर्नाटक के मुस्लिम छात्रों की एकजुटता और कर्नाटक में कैंपस में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ कर्नाटक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे. जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने इंडिया टुडे को फोन पर बताया कि इससे पहले कि हम इकट्ठा होते और नारेबाजी शुरू करते, हमें दिल्ली पुलिस ने उठा लिया. हमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी बस में ले गए.
बता दें कि हिजाब पहनने को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन अब राज्य के कई और स्कूल कॉलेजों में भी फैल गया. कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनाओं के कारण पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे टकराव-जैसी स्थिति देखने को मिली.
इधर, हिजाब पहनने की मांग करने वालों को कर्नाटक हाई कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. अदालत ने इस मामले में फैसला आने तक स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक पोशाक पहनकर जाने पर रोक लगाई है और कहा कि तब तक शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं. मामले में अगली सुनवाई अब सोमवार को दोपहर 2:30 बजे की जाएगी.