scorecardresearch
 

मेट्रो के अवैध निर्माण पर LG, दिल्ली पुलिस और DMRC को HC का नोटिस

DMRC द्वारा साउथ दिल्ली के आईएनए (INA) मेट्रों स्टेशन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर DMRC समेत एलजी, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है. 

Advertisement
X
HC का मेट्रो के अवैध निर्माण पर  DMRC को नोटिस
HC का मेट्रो के अवैध निर्माण पर DMRC को नोटिस

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है. DMRC द्वारा साउथ दिल्ली के आईएनए (INA) मेट्रों स्टेशन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर DMRC समेत एलजी, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है.  

सड़क को कर दिया पतला

कोर्ट के मुताबिक इन सभी को 16 फरवरी तक कोर्ट में अपना पक्ष रखना है. बता दें कि  हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई है, जिसमें आईएनए मेट्रो स्टेशन में इंटरचेंज के लिए बन रही इमारत को बिना पीडब्लयूडी की इजाजत के बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं इस निर्माण के लिए 60 फुटा सड़क को 15 फुट का कर दिया गया है.

दिल्ली मेट्रो में निकली बंपर भर्ती, कई पदों पर मिलेगी नौकरी

दुर्घटना की संभावना बढ़ी

याचिका में कहा गया है कि इस निर्माण के कारण न सिर्फ आईएनए और साउथ एक्स जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बन गए हैं बल्कि हर रोज आम लोगों के लिए यहां से गुजरना दुर्घटना को न्यौता देने जैसा है.

Advertisement

इलाके के लोगों ने दी याचिका

बता दें कि निर्माण के लिए रोड़ के इतना छोटा कर दिया गया है कि जिसके कारण वहां रहने वाले आम लोगों के लिए भी मुश्किलें बढ गई हैं. उसी इलाके के दो स्थानीय लोग मंजीत सिंह चुग और अंकुश वोहरा ने ही दिल्ली हाईकोर्ट में ये याचिका लगाई है.

मेट्रो के बढ़े किराये को लेकर छात्रों ने किया occupy मेट्रो मूवमेंट

पीडब्लयूडी (PWD) की इजाजत भी नहीं ली

याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि पीडब्लयूडी के रोड पर हो रहे डीएमआरसी के इस निर्माण को हटाया जाए क्योकि साउथ दिल्ली के इस हिस्से में पहले से ही ट्रैफिक जाम की भारी समस्या है और वहीं दूसरी तरफ DMRC ने इस निर्माण के लिए पीडब्लयूडी से भी इजाजत नहीं ली, यानि ये निर्माण भी अवैध है.

बता दें कि कोर्ट ने दोनों पक्षों को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है और 16 फरवरी को कोर्ट इस मामलें में अगली सुनवाई करेगा.

Advertisement
Advertisement