scorecardresearch
 

दिल्ली के इस नामी अस्पताल में जुड़ा अटल बिहारी का नाम, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीजीआईएमईआर एंड डॉ. आरएमएल अस्पताल, दिल्ली के नाम को 'अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली' के रूप में मंजूरी दी है. वहीं पीएम मोदी से 16 अगस्त को बदले गए नाम से संस्थान का उद्घाटन करने का अनुरोध किया गया है.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीजीआईएमईआर एंड डॉ. आरएमएल अस्पताल, दिल्ली के नाम को 'अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली' के रूप में मंजूरी दी है. वहीं पीएम मोदी से 16 अगस्त को बदले गए नाम से संस्थान का उद्घाटन करने का अनुरोध किया गया है.

लुटियन की दिल्ली में स्थापित आरएमएल अस्पताल की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की तैयारी पहले से ही थी.

अब तक आरएमएल अस्पताल के पीजीआईएमआर में पीजी चिकित्सीय कोर्स संचालित हैं. इसी सत्र से यहां एमबीबीएस कोर्स की मंजूरी भी मिल चुकी है. अस्पताल प्रबंधन 100 सीटों पर प्रवेश से पहले संस्थान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखना चाह रहा था.

Advertisement

बता दें कि नई केंद्र सरकार के 24 कैबिनेट मंत्रियों में से चार मंत्री ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग)-1 में शामिल रहे थे. राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी और प्रहलाद पटेल मोदी 2.0 में शामिल होने वाले ऐसे मंत्री हैं, जो वाजपेयी की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री थे. अरुण जेटली ने स्वास्थ्य कारणों से मंत्रिमंडल से बाहर रहने का फैसला किया और सुषमा स्वराज को विदेश मंत्री बनाया गया.

Advertisement
Advertisement