scorecardresearch
 

विकलांग बूथ मामले में जांच कराएगा MCD

दिल्‍ली आज तक की खबर का असर हुआ है. नॉर्थ एमसीडी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विकलांगों को दिए जाने वाले पीसीओ बूथ पर माफियाओं के कब्‍जे पर जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
X

दिल्‍ली आज तक की खबर का असर हुआ है. नॉर्थ एमसीडी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विकलांगों को दिए जाने वाले पीसीओ बूथ पर माफियाओं के कब्‍जे पर जांच के आदेश दे दिए हैं.

दरसअल, दिल्‍ली आज तक ने विकलांगों को बूथ एलॉट करने के नाम पर हो रहे घोटाले का पर्दाफाश किया था. नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिग कमेटी के चेयरमैन ने इस मामले में सभी 4 जोनल डीसी को जांच करने का आदेश दिया है.

दिल्ली आज तक ने दिखाया था कि किस तरह से कागजों में जिन पर टेलीफोन बूथ चलाया जा रहा था, हकीकत में वहां माफिया का कब्जा है और उसके आदमी व्यापार कर रहे हैं. ताज्जुब यह है कि जिस पते पर एमसीडी ने दर्जनों पीसीओ बूथ का एलॉटमेंट कर दिया, उस पते पर कोई एलॉटी नहीं रहता. दिल्ली आजतक ने ऐसे ढेर सारे विकलांगों से बात की, जिनकी दुकानों को बूथ माफिया ने हड़प लिया था.

Advertisement
Advertisement