गुड़गांव में एक स्कूल बस में लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. लाश बस के स्टेपनी बॉक्स में थी. लड़की की उम्र करीब 17 साल है.
बस एक इंटरनेशनल स्कूल की है. पुलिस ने अनजान लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लड़की की शिनाख्त हो गई है. सेक्टर 5 की रहनेवाली लड़की के परिवारवालों ने 19 अगस्त को लड़की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी.
पुलिस ने उन्हें डांट-डपट कर भगा दिया था. परिवारवालों के मुताबिक लड़की 19 अगस्त की सुबह घर से नाराज होकर निकली थी. तभी से उसका कोई अता-पता नहीं था.
लाश होने का अंदाजा सबसे पहले इसी बस के ड्राइवर को उस वक्त लगा जब वो बस लेकर कहीं जा था और उसकी बस रास्ते में खराब हो गई. और जैसे ही वो बस की खराबी का पता लगाने के लिए बस के नीचे गया तो उसे वहां बदबू महसूस हुई.
दरअसल ये बस पिछले शुक्रवार से गुड़गांव के सेक्टर पांच इलाके के इस वीराने में खड़ी थी. स्कूल की छुट्टी होने की वजह से बस ड्राइवर इसे यहां खड़ी करके चल गया था. और बुधवार को जब इस बस से लाश मिली तो पुलिस हरकत में आ गई. लेकिन यही पुलिस सवालों का दायरे में जाने से नहीं बच सकी क्योंकि बस जिस जगह पिछले पांच दिनों से खड़ी थी वहां से महज चंद कदमों की दूरी पर सेक्टर पांच का पुलिस स्टेशन है. और पुलिस को बस में महिला की लाश होने का पता तब चला जब उसके ड्राइवर ने इत्तेला दी.