scorecardresearch
 

गौतम गंभीर का AAP पर पलटवार, गाली देने से प्रदूषण कम होता है तो जी भरकर दें

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक से नदारद रहे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर बैकफुट पर आ गए हैं. मीटिंग में शामिल न होकर इंदौर में पोहा जलेबी खाने पर ट्रोल हुए, फिर आम आदमी पार्टी के निशाने पर आए सांसद गौतम गंभीर ने बयान जारी कर सफाई दी है.

Advertisement
X
इंदौर में गौतम गंभीर (फोटो-ट्विटर/@VVSLaxman281)
इंदौर में गौतम गंभीर (फोटो-ट्विटर/@VVSLaxman281)

  • शहरी विकास मंत्रालय की बैठक से नदारद रहे गौतम गंभीर
  • पल्यूशन पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर पर साधा निशाना
  • बैकफुट पर आए गौतम गंभीर ने बयान जारी कर दी सफाई

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक से नदारद रहे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर बैकफुट पर आ गए हैं. मीटिंग में शामिल न होकर इंदौर में पोहा जलेबी खाने पर ट्रोल हुए और आम आदमी पार्टी के निशाने पर आए सांसद गौतम गंभीर ने बयान जारी कर सफाई दी है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज भरे लहजे में निशाना साधा और कहा कि अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता हो आप (AAP) मुझे जी भरकर गाली दीजिए.

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र और मेरे शहर के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को मेरे काम से जज करना चाहिए कि वहां क्या हो रहा है. गाजीपुर लैंडफिल में उच्च तकनीक वाला कम्पोस्ट मशीन लगवाई है. अपने क्षेत्र में ईडीएमसी स्कूलों में डिजिटल क्लास की व्यवस्था, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन और गरीब लोगों के लिए मुफ्त भोजन की सुविधा मुहैया कराई है.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के लिए बने दफ्तर में सुबह 11 बजे से बैठता हूं और ऑफिस में तब तक रहता हूं जब तक कि वहां आए सभी लोगों की शिकायतें न सुन ली जाएं. सांसद के तौर पर मुझे मिलने वाली तनख्वाह का भी इस्तेमाल छोटी-छोटी चीजों के लिए कर देता हूं जिसकी गिनती सांसदों को मिलने वाली निधि यानी एमपीलैड के तहत नहीं होती है.

पॉल्यूशन पर मीटिंग से गैरहाजिर सांसद गौतम गंभीर इंदौर में चख रहे जलेबी, AAP हमलावर

गौतम गंभीर ने कहा कि हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी-बड़ी एयर प्यूरीफायर मशीन लगाने को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं ताकि धीरे धीरे प्रदूषण स्तर को कम किया जा सके. AAP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति में पैसा बनाने के लिए नहीं आया हूं, लेकिन मेरे पास परिवार है जो मुझे सपोर्ट करता है. मेरी व्यावसायिक गतिविधियों को मुद्दा बनाने वाले लोग अपनी अक्षमता छिपाने और सियासी लालच में यह सब कर रहे हैं जो ईमानदारी का दावा करते फिरते हैं.'

Advertisement

गंभीर क्यों हुए ट्रोल

असल में, शुक्रवार को संसदीय कमेटी में जब ये बैठक हुई तो कुछ ही सदस्य पहुंच पाए. कमेटी की ओर से जिन अधिकारियों को समन किया गया था और प्रेजेंटेशन देने को कहा गया था उन्होंने अपने जूनियर अधिकारी को भेज दिया. जिसके बाद कमेटी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने नाराजगी जताई है, यही कारण रहा कि प्रेजेंटेशन भी कैंसिल कर दी गई. गौतम गंभीर भी इस कमेटी का हिस्सा हैं, जो इस वक्त इंदौर में चल रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने ली चुटकी

वहीं आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया कि संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी. लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे. क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है.

इस ट्वीट के साथ आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह इंदौर टेस्ट के दौरान साथी कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिष्ठान का लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement