scorecardresearch
 

जल्द कम होंगी बिजली, पानी की दरें, वाई-फाई सुविधा एक साल में: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ता संभालने के करीब एक हफ्ते बाद शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों की तर्ज पर बहुत जल्द ही बिजली की दरें कम करने जा रही है. मुफ्त पानी योजना शुरू होने वाली है और वाई-फाई शहर बनने में कम से कम एक साल का वक्त लगेगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ता संभालने के करीब एक हफ्ते बाद शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों की तर्ज पर बहुत जल्द ही बिजली की दरें कम करने जा रही है. मुफ्त पानी योजना शुरू होने वाली है और वाई-फाई शहर बनने में कम से कम एक साल का वक्त लगेगा.

केजरीवाल ने दक्षिण दिल्ली के साकेत में वार्ष‍िक उद्यान पर्यटन महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उनकी सरकार पानी और बिजली से जुड़े मुद्दों पर एक ‘ब्लू प्रिंट’ को पहले ही अंतिम रूप दे चुकी है. AAP ने चुनाव प्रचार के दौरान इन मुद्दों पर विशेष जोर दिया था. हालांकि, दिल्ली को ‘वाई फाई शहर’ बनाने में कम से कम एक साल लगेगा.

उन्होंने कहा, 'हमारी टीम ने बिजली और पानी के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया है. मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्दी आप सब को पानी और बिजली की दरें कम होने की खुशखबरी मिलेगी. हम अपने शासन के मॉडल पर काम कर रहे हैं, जिस पर हमने पहले 49 दिन के कार्यकाल में काम किया था.' मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार निशुल्क वाई-फाई देने के अपने चुनावी वायदे को भी पूरा करने की दिशा में काम कर रही है और इसमें कम से कम एक साल लगेगा.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, 'कुछ दिन पहले आप सभी ने हमें भारी बहुमत दिया. आप सभी को बधाई. यह बड़ी जिम्मेदारी है. आप सभी की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. हम हर वक्त काम कर रहे हैं. हम काम पर ध्यान दे रहे हैं और बातें कम कर रहे हैं.'

केजरीवाल ने कहा कि शहर की जनता को उनकी सरकार से बिजली और पानी के मुद्दों पर बहुत अपेक्षाएं हैं और वह उन्हें पूरा करेगी. AAP ने घोषणापत्र में प्रत्येक परिवार को हर महीने 20,000 लीटर पानी मुफ्त देने का भी वायदा किया था. वाई-फाई सुविधा पर केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार इस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'मेरे बच्चे भी पूछ रहे हैं कि वाई-फाई कब आएगा. हम इस पर भी काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ वक्त लगेगा. इसमें पांच साल नहीं लगेंगे. यह एक साल में हो जाना चाहिए.'

भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई का संकल्प दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार का स्तर कम हो गया है. उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि हमारी सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार का स्तर कम हो गया है, लेकिन हमें इसे पूरी तरह खत्म करना है. हम एक भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन पर काम कर रहे हैं. जब 2-4 भ्रष्ट लोगों को दंडित किया जाएगा तो भ्रष्टाचार कम होगा.'

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, 'इस तरह हम आपको बहुत जल्द ही अच्छी खबरें देने जा रहे हैं. इनमें भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन की शुरुआत, बिजली की दरें कम होना और मुफ्त पानी की आपूर्ति शामिल है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महंगाई कम करने समेत कई मोचरें पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम कुछ ठोस काम करने के बाद ही बात करेंगे. कोई काम करने से पहले घोषणा कर देना सही नहीं है. हम इसे अकेले नहीं कर सकेंगे. हम जो भी करेंगे, आप सब के सहयोग से और पूरी तरह विचार-विमर्श के बाद करेंगे.' पर्यटन के विषय पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को दुनियाभर के पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह बनाना उनकी सरकार का उद्देश्य है.

उन्होंने कहा, 'मैंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों से एक खाका तैयार करने और मेरे सामने प्रस्तुत करने को कहा है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सभी अड़चनों पर ध्यान दिया जाएगा.'

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement