दिल्ली सदर बाजार से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश जैन के घर को चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया. बीती रात पहाड़ी धीरज स्थित राजेश जैन की कोठी से चोरों ने लगभग 20 लाख के जेवर और कीमती समान चोरी कर लिया.
पूर्व विधायक के घर पहले भी हो चुकी हैं चोरी
चोरों ने दिल्ली सदर बाजार से पूर्व विधायक राजेश जैन के घर को तीसरी बार निशाना बनाया है इससे पहले जैन की मलकागंज स्थित कोठी पर कुछ
महीने पहले चोरों ने दो बार चोरी करके लाखों का माल साफ किया था जिसकी अभी तक कोई रिकवरी नही हुई है एक साल के अंदर राजेश जैन के यहाँ यह तीसरी चोरी है.
लाखों की हुई
चोरी
पूर्व विधायक राजेश जैन बीती रात अपने परिवार के साथ मलकागंज में बनी अपनी कोठी पर ठहरे थे और उनकी पहाड़ी धीरज स्थित कोठी में उनके दो नौकर मकान के निचले हिस्से में सो रहे थे तभी
चोरों ने आलमारी और लॉकर तोड़कर लगभग 20 लाख के जेवर और 1 लाख कैश चोरी कर लिया, फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस और क्राईम टीम जाँच में जुटी है.