scorecardresearch
 

दिल्ली: आदर्श नगर के SHO सीपी भारद्वाज सस्पेंड, वायरल हुआ था वीडियो, जानें पूरा मामला

दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर के एसएचओ सीपी भारद्वाज (CP Bhardwaj) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. कुछ दिन पहले आजादपुर फ्लाईओवर पर एक मजार के मामले में SHO का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Advertisement
X
एसएचओ भारद्वाज. (स्क्रीनग्रैब- ट्विटर)
एसएचओ भारद्वाज. (स्क्रीनग्रैब- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विटर पर SHO के खिलाफ चला था कैम्पेन
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था SHO का वीडियो
  • मजार मामले से सस्पेंशन का लेना देना नहीं है- सीनियर अधिकारी

दिल्ली (Delhi) के आदर्श नगर के एसएचओ सीपी भारद्वाज (CP Bhardwaj) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. कुछ दिन पहले आजादपुर फ्लाईओवर पर एक मजार के मामले में SHO का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो उनकी कुछ लोगों से बहस होती नजर आ रही थी. ट्विटर पर SHO के खिलाफ #arrestcpbhardwaj कैम्पेन भी चलाया गया था.

हालांकि, दिल्ली पुलिस के सीनियर अफ़सरों का कहना है कि मजार मामले से सस्पेंशन का लेना देना नहीं है, एसएचओ के खिलाफ काफी शिकायतें थी. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि मजार मामले में उलझने को लेकर एसएचओ रडार पर आ गए थे.

क्या है मामला

दरअसल, आजादपुर फ्लाईओवर पर बनी एक मजार का वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर एसएचओ सीपी भारद्वाज और कुछ लोगों में बहस होती दिखाई दे रही थी. इस मामले में आजतक ने खुद सीपी भारद्वाज से बात की थी.

आदर्श नगर के एसएचओ सीपी भारद्वाज ने कहा था कि आजादपुर फ्लाईओवर पर एक मजार है, जहां कुछ दिन पहले 8 से 10 लोग आए और उसको लेकर आपत्ति जताने लगे. इसी बीच, वे लोग मजार की देखभाल करने वाले सिंकदर से बहसबाजी करने लगे और उसे हटाने की मांग करने लगे. मजार को लेकर हो रही धार्मिक बहसबाजी की जानकारी जब एसएचओ भारद्वाज को मिली तब वह घटनास्थल पर पहुंच गए.

Advertisement

एसएचओ भारद्वाज ने बताया था कि, ''मैं मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाने लगा, क्योंकि दोनों पक्षों में काफी तीखी बहस हो रही थी तो मैंने कानून व्यवस्था संभाली. दोनों पक्षों को समझाकर अलग किया और साथ ही समझाया कि पुलिस तय नहीं करती कि कौन सी जगह या इमारत अवैध है. यह तय करने के लिए एक अलग विभाग है.

Advertisement
Advertisement