scorecardresearch
 

AIIMS दिल्ली में हुई स्वाइन फ्लू से इस सीजन की पहली मौत

ये वही H1N1 वायरस है जिसने साल 2009 में महामारी का रूप ले लिया था. हालांकि उसके बाद पिछले कई सालों से स्वाइन फ्लू के मामले कम होते जा रहे हैं, लेकिन इस साल जिस तरह से सीजन के पहले ही H1N1 वायरस ने दिल्ली वालों को अपनी चपेट में लेना शुरू किय़ा है, ये बेहद डराने वाला है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (दिल्ली) में स्वाइन फ्लू से इस सीजन की पहली मौत हुई है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की मौत एम्स में हुई है वह फरीदाबाद का रहने वाला था और उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. एम्स में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के 21 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि सिर्फ जुलाई महीने में 7 मामले सामने आए.

दिल्ली सरकार के मुताबिक जनवरी से अब तक दिल्ली में 320 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. आपको बता दें कि जुलाई से पहले स्वाइन फ्लू से दो मौतें हुई थीं. यानी कि अब दिल्ली में स्वाइन फ्लू से मरने वाले लोगों की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गई है.

ये वही H1N1 वायरस है जिसने साल 2009 में महामारी का रूप ले लिया था. हालांकि उसके बाद पिछले कई सालों से स्वाइन फ्लू के मामले कम होते जा रहे हैं, लेकिन इस साल जिस तरह से सीजन के पहले ही H1N1 वायरस ने दिल्ली वालों को अपनी चपेट में लेना शुरू किय़ा है, ये बेहद डराने वाला है.

Advertisement

दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. सर गंगाराम हॉस्पिटल में भी स्वाइन फ्लू के तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार स्वाइन फ्लू का वायरस सीजन से पहले ही एक्टिव हो गया है.

Advertisement
Advertisement