राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक में खिलौना फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. 20 फायर टेंडर ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया. आग की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक ए के शर्मा ने कहा, ‘हमें सुबह 4.50 बजे इस घटना की सूचना मिली. आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल वाहनों को भेजा गया. आग को बुझाया जा चुका है. इस घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है.’कारखाने के प्रांगण में रखा सामान इस आग में जलकर खाक हो गया है.