scorecardresearch
 

दिल्ली में डेढ़ साल की बच्ची के लिए कॉन्स्टेबल बना 'भगवान', आग की लपटों से ऐसे बचाई जान

गैस पाइपलाइन में रिसाव की वजह से घर में आग लगी थी. घटना के दौरान घर में महिला खुशी और उसकी डेढ़ साल की भतीजी के अलावा अन्य सदस्य भी थे. आग लगने के कुछ मिनट बाद अन्य सदस्य सुरक्षित बाहर आ गए जबकि महिला और डेढ़ साल की बच्ची फंसी रह गई.

Advertisement
X
बच्ची और महिला को बचाने वाले कॉन्स्टेबल भगवान सहाय.
बच्ची और महिला को बचाने वाले कॉन्स्टेबल भगवान सहाय.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉन्स्टेबल भगवान सहाय ने महिला की भी बचाई जान
  • चार दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल बने जान पर खेल कर डेढ़ साल की बच्ची की जान बचा ली. रविवार रात पालम गांव के एक घर में आग लगने की सूचना के बाद कॉन्टेबल भगवान सहाय अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पहले तो उन्होंने सूचना देने वाली महिला को बचाया फिर आग की लपटों के बीच से डेढ़ साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया. 

दरअसल, पालम गांव के मकान नंबर Z-32 के चौथे फ्लोर पर देर रात आग लग गई. घटना के दौरान घर में मौजूद खुशी नाम की महिला ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. दिल्ली पुलिस के एएसआई नरेश, कॉन्स्टेबल भागचंद, अजय और भगवान सहाय के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल को भी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचते ही कॉन्स्टेबल भगवान सहाय ने अपने साथियों की मदद से पहले तो खुशी को फिर डेढ़ साल की उसकी भतीजी को आग के लपटों के बीच से सुरक्षित निकाल लिया. 

गैस पाइपलाइन में रिसाव की वजह से लगी थी आग
बताया जा रहा है कि गैस पाइपलाइन में रिसाव की वजह से घर में आग लगी थी. घटना के दौरान घर में महिला खुशी और उसकी डेढ़ साल की भतीजी के अलावा अन्य सदस्य भी थे. आग लगने के कुछ मिनट बाद अन्य सदस्य सुरक्षित बाहर आ गए जबकि महिला और डेढ़ साल की बच्ची फंसी रह गई. अंदर से खुशी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. उधर, दमकल विभाग की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement