नोएडा एक्सप्रेस वे पर अंसल की कॉरपोरेट बिल्डिंग में शुक्रवार शाम करीब साढे़ पांच बजे अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चली है.
खबर के मुताबिक 13 मंजिला इस बिल्डिंग के सबसे उपरी फ्लोर में आग लगी. इस बिल्डिंग में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर हैं. आग को बुझाने के लिए जो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची वह बिल्डिंग के सबसे ऊपरी फ्लोर तक नहीं पहुंच सकी, जिससे इसपर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
आग बुझाने के दौरान स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग के बीच तालमेल का अभाव भी देखने को मिला.