बाहरी दिल्ली के रिठाला इलाके की झुग्गियों में भीषण आग लगने से 700 से ज्यादा झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं. रविवार देर रात 12:30 बजे लगी थी, जिसके बाद से लगातार दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन 3 घंटे से अधिक समय के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
4-5 एकड़ में फैली करीब 700-800 झुग्गियां इस आग की चपेट में आग गई हैं. मौके पर पहुंची दमकल की 25 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में काफी दिक्कतें आईं, क्योंकि वहां का रास्ता काफी संकरा है. आग लगने के बाद फायर कर्मचारियों के देर से पहुंचने के कारण वहां मौजूद लोगों ने दमकल की टीम पर पथराव कर दिया, इस दौरान एक दमकल कर्मचारी के सिर में चोट आई है और दमकल की 2 गाड़ियां में तोड़फोड़ की गई है. हालात को देखते हुए इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
राहत की बात ये रही कि घनी आबादी के बावजूद किसी की जान की हानि नहीं हुई. आग किन कारणों से लगी ये अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन, झुग्गियों में कबाड़ का सामान होने के कारण आग तेज़ी से बढ़ रही है और दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

झुग्गी में रहने वाले आशीष ने बताया कि पौने एक बजे के आसपास बस्ती के कोने में आग लगी. आग लगने के बाद यहां रखे गैस सिलेंडर फटने लगे. यहां डेढ़ हजार के आसपास लोग रहते हैं.
Fire breaks out in shanties in Delhi's Rithala. 30 fire tenders at the spot pic.twitter.com/AzuaCi0zFl
— ANI (@ANI_news) December 4, 2016
#FLASH: Fire breaks out in shanties in Delhi's Rithala. 30 fire tenders at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) December 4, 2016
अपने जले हुए मकान पर खड़े होकर अनस ने बताया, 'कबाड़ का काम करता हूं. नोटबंदी के बाद माल जमा हो गया था. 10 हजार से 1 लाख रुपये तक का माल यहां इकट्ठा था. हादसे में सब कुछ तबाह हो गया.'
मौके पर मौजूद फायर टेंडर अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि 12:30 बजे के आसपास आग लगने की कॉल मिली. ये पूरा इलाका बड़ी इमारतों से घिरा हुआ है. यहां आने के रास्ते में खुदाई का काम चल रहा है, जिस वजह से दिक्कत हुई. 700 के आसपास झुग्गियां है जो बाउंड्री से घिरी हुई हैं. इससे और ज्यादा दिक्कतें हुईं.
धर्मपाल ने बताया, 'हमारे लगभग 25 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. यहां लोगों में काफी गुस्सा था, क्योंकि गाड़ी की एंट्री नहीं हो पा रही थी. जहां रास्ता था, वहां पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है. हर झुग्गी वाला चाह रहा था कि उसकी झुग्गी में पहले फायर टेंडर जाए. लोगों ने पथराव किया, 2 फायर टेंडर में तोड़फोड़ हुई है और एक कर्मचारी घायल हुआ है.'