दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में कोरोनेशन पार्क के पास जंगल में रविवार सुबह जबरदस्त आग लग गई. ये जंगल करीब 7 किलोमीटर के इलाके में फैला है. जंगल होने की वजह से आग काफी तेजी से फैली और पूरे जंगल में फैल गई.
दमकल की 12 गाड़ियां
आग इतनी ज्यादा थी कि कई किलोमीटर दूर से भी नजर आ रही थी. आसमान में धुएं का गुबार था. सुबह 9 बजे जैसे ही आग की खबर मिली, तुरंत ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं.
लोगों को सांस लेने में दिक्कत
आग की वजह से 7 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला जंगल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. धुंआ इंतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर के इलाके में धुंआ ही धुंआ था. पास की कॉलोनी में भी लोगों को धुंआ की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
#WATCH: Fire break out in forest area near coronation park in Delhi's Mukherjee Nagar, 12 fire tenders at the spot.https://t.co/XgmQ9l2Hvi
— ANI (@ANI_news) May 15, 2016
सड़क के किनारे की आग को बुझा लिया गया, लेकिन जंगल में बहुत ऊंची झाड़ियां और दलदल होने की वजह से जंगल में अंदर की तरफ आग पर अभी काबू नही पाया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.