scorecardresearch
 

योगेंद्र यादव का दावा- ट्रैक्टर रैली पर पुलिस से बनी सहमति, 50 KM यात्रा करेंगे

योगेंद्र यादव ने कहा कि जो अभी तक प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ था, उसपर अब सहमति बन गयी है. योगेंद्र यादव ने आगे कहा कि जनता की ताकत के आगे सरकार झुक गयी है और हमारी जीत हुई. 

Advertisement
X
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान (फाइल-पीटीआई)
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगेंद्र यादव ने कहा ट्रैक्टर रैली पर बनी सहमति
  • 26 जनवरी को होगी किसान परेड
  • रैली का फाइनल रूट सुबह बताया जाएगा

किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि 26 जनवरी को किसान परेड होगी और इसके लिए फाइनल रूट सुबह तक मीडिया को बता दिया जाएगा. गणतंत्र दिवस को हम दिल्ली के अंदर जाएंगे. कुछ रूट निश्चित किये गए हैं, उनपर सहमति बन गयी है. बैरिकेड हटाए जाएंगे. हालांकि, दिल्ली पुलिस के सीपी ने कहा है कि किसानों ने अभी तक हमें कोई लिखित रूट नहीं दिया है. लिखित रूट आएगा, उसके बाद बताएंगे.

बता दें कि 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली को लेकर सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता और पुलिस के बीच आज मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि ट्रैक्टर रैली होगी. फाइनल रूट सुबह बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो अभी तक प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ था, उसपर अब सहमति बन गयी है. 

किसान परेड के बारे में बताते हुए यादव ने कहा कि 26 जनवरी के दिन दुनिया में हमारी ग्लोबल ऑडियन्स होगी, ट्रैक्टर पर झांकी की ऊंचाई ट्रक से ज्यादा नहीं होगी. ट्रैक्टर रैली का कोई रूट अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, ट्रैक्टर की संख्या की कोई पाबंदी नहीं होगी. जहां-जहां किसान बॉर्डर पर बैठे हैं, वहां के बैरिकेड खुलेंगे और हम आगे जाएंगे. 

योगेंद्र यादव ने बताया कि इस दौरान कोई भी किसान दिल्ली में नहीं रुकेगा. जहां से रैली निकेलगी, वहीं सब वापस आएंगे. सब बॉर्डर की ट्रैक्टर रैली का अलग-अलग रूट होगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मालूम हो कि पिछले दिनों किसान संगठन के नेताओं ने कहा था कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. उनका कहना है कि यह मार्च शांतिपूर्ण तरीके से होगा. ट्रैक्टर रैली के दौरान कुल 50 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी. जिसको लेकर पुलिस और किसान संगठन के नेताओं के बीच कई राउंड की बात हुई. हालांकि, अब स्थिति साफ हो गई है, योगेंद्र यादव ने कहा है कि 26 जनवरी को किसान परेड-ट्रैक्टर रैली होगी. इसको लेकर सहमति बन गई है. 


Advertisement
Advertisement