बिजली कटौती से परेशान नोएडा के करीब 20 गांव के किसानों ने सेक्टर-16 के पावरहाउस में धरना दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धरने में नोएडा-ग्रेटर नोएडा से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे. ग्रेटर नोएडा में करीब 40 से ज्यादा गांव है, जिसमें बिजली की खासी परेशानी है. बिजली ना आने की वजह से सारे काम ठप्प पड़े हैं और बिजली विभाग के अधिकारी शिकायतों के बावजूद कुछ सुनने को तैयार नहीं.
किसानों की माने तो दनकोर और जेवर इलाके के कई गांव ऐसे हैं, जहां पिछले करीब आठ दिनों से बिजली नहीं है. बिजली बहाल ना होने पर किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.