scorecardresearch
 

नर्सरी दाखिलों में EWS कोटे की सीटें खालीं, सरकार दोबारा करवाएगी लॉटरी

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत नर्सरी दाखिले को लेकर दिल्ली सरकार और स्कूल प्रशासन में तकरार शुरू हो गई है. सरकार की ओर से बुधवार को एलान किया गया था कि इस कोटे के तहत नर्सरी दाखिले को लेकर सरकार दोबारा लॉटरी करवाएगी.

Advertisement
X

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत नर्सरी दाखिले को लेकर दिल्ली सरकार और स्कूल प्रशासन में तकरार शुरू हो गई है. सरकार की ओर से बुधवार को एलान किया गया था कि इस कोटे के तहत नर्सरी दाखिले को लेकर सरकार दोबारा लॉटरी करवाएगी.

दरअसल सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलो से सीटों की संख्या का ब्यौरा मांगा था जो इस कोटे में अब तक नहीं भरी जा सकी हैं. स्कूलों ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक पूरी दिल्ली में लगभग 30 हजार ईडब्ल्यूएस सीट हैं जिनमें अब तक लगभग 13 हजार खाली पड़ी हैं. सरकार के पास अब लगभग सभी प्राइवेट स्कूलों से ऑनलाइन जानकारी आ गई है.

पब्लिक स्कूल फेडरेशन के अध्यक्ष आर.सी. जैन का दावा है कि इस कोटे के तहत शायद ही कोई सीट खाली पड़ी है. उनके मुताबिक अगर कोई सीट खाली पड़ी भी होगी तो वेटिंग लिस्ट को प्रमुखता दी जाएगी. उनके मुताबिक नर्सरी दाखिले को लेकर दोबारा लॉटरी करवाने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है.

Advertisement

इससे पहले सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को ये निर्देश दिया गया कि वो 29 अप्रैल को एक पब्लिक नोटिस निकाले. इस नोटिस में अलग-अलग स्कूलों में खाली सीटों की जानकारी दी जाएगी. पब्लिक नोटिस जारी होने के तकरीबन 15 दिनों बाद हर जिले में शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर दफ्तर में फिर से लॉटरी निकाली जाएगी.

Advertisement
Advertisement