कमरतोड़ महंगाई की मार से त्रस्त दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली के बजट में बिजली पर सब्सिडी का जो प्रस्ताव था, उस पर उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुहर लगा दी है.
बिजली पर सब्सिडी 11 अगस्त से ही प्रभावी होगी. इस बारे में दिल्ली सरकार का ऊर्जा विभाग डीईआरसी और तीनों बिजली वितरण कंपनियों को चिट्ठी भेजेगा.
गौरतलब है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली सरकार का बजट पेश करते हुए घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 400 यूनिट तक सब्सिडी देने की घोषणा की थी. इसके तहत 0 से लेकर 200 यूनिट तक 1.20 पैसे प्रति यूनिट और 201 से लेकर 400 यूनिट तक 80 पैसे प्रति यूनिट की सब्सिडी का प्रावधान किया गया था. 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने पर किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी.