scorecardresearch
 

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के चुनाव नतीजे घोषित, अब चुने जाएंगे अध्यक्ष

मतदान से पहले ही एनजीटी ने इस चुनावों को पेपरलेस कराने का निर्देश दिया था, लेकिन मतदान वाले दिन चुनाव में इस आदेश की धज्जियां ख़ुद वकीलों ने ही उड़ा दी. चुनाव के दौरान पूरा हाइकोर्ट चुनाव प्रचार की सामिग्री से पटा नज़र आया.

Advertisement
X
बार काउंसिल ऑफ दिल्ली
बार काउंसिल ऑफ दिल्ली

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (बीसीडी) के 25 सदस्यों के चुनाव की मतगणना का काम दिल्ली हाइकोर्ट में पूरा हो गया है. चुनाव लड़ने वाले कुल 173 उम्मीदवारों में से 25 सदस्यों का चयन पूरा हो गया है. मतगणना का काम क़रीब 3 हफ़्ते तक चला. क़रीब 32 हज़ार वकीलों ने बीसीडी के चुनाव में मतदान किया था. इस बार के चुनावों में मतदान 60 फीसदी हुआ था.

मतगणना के बाद जो 25 सदस्य जीते हैं, उसमें अजयेंद्र सांगवान, मुरारी तिवारी, राजीव खोसला, नीतिन अहलावात, पीयूष गुप्ता, राजपाल कसाना, डीके सिंह, डी.के. शर्मा, रमेश गुप्ता, के.के. मनन, हीमाल अख्तर, केसी मित्तल, एस.पी. खत्री, आर.के. कोचर, राकेश सेहरावत, जगदेव, आर.एस. गोस्वामी, वेद पी. शर्मा, ओपी फैज, वीके सोंढ़ी, मनोज कुमार सिंह, संजीव नासियार, विष्णु शर्मा संजय राठी और कुमार मुकेश शामिल हैं.

अब ये सभी सदस्य मिलकर आपस में से ही बीसीडी के अध्यक्ष, सचिव और बाकी के पदों का चयन करेंगे. इससे पहले 2009 में बीसीडी चुनाव हुआ था. पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी चुनाव न होने पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 16 और 17 मार्च को चुनाव हुए थे. इसमें 30,750 वकीलों ने मतदान किया था. 19 मार्च से ही लगातार मतगणना की जा रही थी.

Advertisement

मतदान से पहले ही एनजीटी ने इस चुनावों को पेपरलेस कराने का निर्देश दिया था, लेकिन मतदान वाले दिन चुनाव में इस आदेश की धज्जियां ख़ुद वकीलों ने ही उड़ा दी. चुनाव के दौरान पूरा हाइकोर्ट चुनाव प्रचार की सामिग्री से पटा नज़र आया.

Advertisement
Advertisement