दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर-वैशाली मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार आठ डिब्बों वाली मेट्रो ट्रेन चलाना शुरू कर दिया है. मेट्रो की नोएडा लाइन पर सबसे ज्यादा लोग सफर करते हैं और भीड़ की वजह से सफर में लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है.
भारी भीड़ और ट्रेन में कम कोच मुसाफिरों को परेशान करने लगे हैं, इसीलिए डीएमआरसी ने आठ कोच वाली ट्रेन चलाने का फैसला किया, लेकिन नोएडा लाइन के लिए आठ कोच वाली मेट्रो का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ है. इस खबर से मुसाफिरों को भी भीड़ से निजात मिलने की उम्मीद बंधी है.
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों का आंकड़ा 25 लाख को भी पार कर गया है. इसमें सबसे ज्यादा 9 लाख से भी ज्यादा मुसाफिर ब्लू लाइन यानी द्वारका नोएडा लाइन से सफर करते हैं. फिलहाल इस लाइन पर एक आठ कोच वाली मेट्रो चलाई गई है, 2014 के आखिर तक इनकी संख्या 31 हो जाएगी.
गुड़गांव जहांगीर पुरी लाइन पर पहले से ही आठ कोच की मेट्रो चलाई जा रही है और यहां सभी चार कोच वाली मेट्रो को छह कोच में बदल दिया गया है. हालांकि ब्लू लाइन पर अभी भी चार कोच वाली मेट्रो चलानी पड़ रही हैं, क्योंकि डीएमआरसी के पास कोच की कमी है.
आठ डिब्बों वाली यह ट्रेन सुबह 8 बजे द्वारका मेट्रो स्टेशन से चलकर नोएडा सिटी सेंटर तक पहुंची. गौरतलब है कि द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर और वैशाली मार्ग पर चरणबद्ध ढंग से शुरू की जाने वाली आठ डिब्बों वाली ऐसी 31 ट्रेनों में से यह पहली ट्रेन है.