scorecardresearch
 

ED दफ्तर के 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए दफ्तर बंद

दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर के 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही 48 घंटे के लिए ईडी दफ्तर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बंद किए जाने से पहले दफ्तर को सैनिटाइज किया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

  • ईडी दफ्तर 24 घंटे के लिए बंद
  • स्पेशल डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के ईडी दफ्तर के 6 स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ईडी दफ्तर को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद 24 घंटे के लिए दफ्तर को बंद कर दिया गया है. ईडी के स्पेशल डायरेक्टर(एचआईयू) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ईडी के लीगल सेक्शन और इंटेलिजेंस सेक्शन के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद 10 स्टाफ को क्वारनटीन भेज दिया गया है. संपर्क में आए अन्य लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है.

ऐविएशन स्कैम के जांच अधिकारी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिल्ली स्थित सरकारी दफ्तरों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के केस

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,311 हो गई है. कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 10,315 हो गई है. देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई है. कोरोना से अब तक 708 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में 2,36,657 लोग कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी कम नहीं हो रही है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,36,657 हो गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या देश में 1,15,942 हो गई है. कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,14,072 हो गई है. कोरोना से अब तक 6,642 लोगों की जान जा चुकी है.

कोरोना बेड के नाम पर ब्लैकमार्केटिंग करने वाले अस्पताल पर होगी कार्रवाई: केजरीवाल

Advertisement
Advertisement