scorecardresearch
 

ईस्ट MCD के अधिकारी ने व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेजा अश्लील मैसेज, मचा हड़कंप

पार्षद गुंजन गुप्ता के मुताबिक बीती रात डीसी की तरफ से इसी व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक अश्लील पोस्ट भेजी गई. इस  ग्रुप से कई महिला पार्षद और अधिकारियों समेत पूर्वी दिल्ली की मेयर और डिप्टी मेयर भी जुड़ी हैं.

Advertisement
X
व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेजी अश्लील पोस्ट
व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेजी अश्लील पोस्ट

ईस्ट एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निगम के व्हाट्सऐप ग्रुप पर कुछ ऐसा पोस्ट डाल दिया जिससे पूरी ईस्ट एमसीडी में हड़कंप मच गया है. ईस्ट एमसीडी के वार्ड नंबर 18E से पार्षद गुंजन गुप्ता ने आरोप लगाया है कि ईस्ट एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अतीक अहमद ने निगम के व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक अश्लील पोस्ट डाली है.

ये व्हाट्सऐप ग्रुप पार्षदों और अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल को लेकर बनाया गया है. जिससे ईस्ट एमसीडी से संबंधित जानकारी साझा की जा सके. पार्षद गुंजन गुप्ता के मुताबिक बीती रात डीसी की तरफ से इसी व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक अश्लील पोस्ट भेजी गई. इस  ग्रुप से कई महिला पार्षद और अधिकारियों समेत पूर्वी दिल्ली की मेयर और डिप्टी मेयर भी जुड़ी हैं.

महिला पार्षदों में इस पोस्ट को लेकर काफी गुस्सा है और महिला पार्षद गुंजन गुप्ता ने बकायदा आनंद विहार थाने में इस बाबत शिकायत भी दर्ज करा दी है. इस वाकये के बाद से निगम में खलबली मच गई है.

Advertisement

जब आज तक संवाददाता ने डीसी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. खबर लिखे जाने तक उन्होंने मोबाइल पर भेजे मैसेज का भी कोई जवाब नहीं दिया. वहीं पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने फोन पर बताया कि वाकये की जानकारी मिलने पर उन्होंने ईस्ट एमसीडी कमिश्नर से बात की है और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Advertisement
Advertisement