scorecardresearch
 

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत जारी, सिसोदिया की गुहार- आज 700 MT ऑक्सीजन की जरूरत

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में जितने बेड्स फंक्शनल हैं, उनके लिए 700 MT ऑक्सीजन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इतने में अस्पतालों को मैनेज करना मुश्किल है. मेरी केंद्र सरकार से विनती है कि वो दिल्ली को 700MT ऑक्सीजन सुनिश्चित करें.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल-पीटीआई)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'केंद्र से अनुरोध कि दिल्ली को 700MT ऑक्सीजन मिले'
  • दिल्ली को 976 MT ऑक्सीजन की और जरूरतः सिसोदिया

दिल्ली में कोरोना को लेकर स्थिति में अभी कोई खास सुधार नहीं है और ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑक्सीजन की कमी के बारे में कहा कि आज दिल्ली में 700 MT ऑक्सीजन की जरूरत है और आगे के लिए 976 MT ऑक्सीजन की जरूरत होगी.

राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर शनिवार को आयोजित पीसी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली में 700 MT ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन आगे के लिए 976 MT ऑक्सीजन की जरूरत होगी. 5 मई को पहली बार 730 MT ऑक्सीजन मिली है. जबकि 6 मई को 577 MT और 7 मई को 487 MT ऑक्सीजन मिली थी.

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में जितने बेड्स फंक्शनल हैं, उनके लिए 700 MT ऑक्सीजन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इतने में अस्पतालों को मैनेज करना मुश्किल है. मेरी केंद्र सरकार से विनती है कि वो दिल्ली को 700MT ऑक्सीजन सुनिश्चित करें.

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि देश में सरप्लस ऑक्सीजन है. हमारे देश में डिमांड 8,000 MT की है और उत्पादन 10,000 MT का है. अगर प्रबंधन सही से हो तो सभी राज्यों की जरूरत पूरी हो सकती है.

Advertisement

इस बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ने की वजह से कालाबाजारी कराने वाले हावी हो गए हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बड़े स्तर पर कालाबाजारी की गई. कुछ दिन पहले तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमत 20 से 22 हजार थी, लेकिन अब उसे 50 से 70 हजार रुपये में बेचा गया.

अनुमान के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी नवनीत कालरा और लंदन की कंपनी ने ​मिलकर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे हैं. इस मामले में पुलिस और भी सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है.
 

 

Advertisement
Advertisement