scorecardresearch
 

Delhi: तेज रफ्तार DTC बस रिंग रोड पर खंभे से टकराई, 15 यात्री हुए घायल

गुरुवार को पश्चिम दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में रिंग रोड पर एक डीटीसी की क्लस्टर बस का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 15 यात्री घायल हुए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस का संतुलन बिगड़ गया और वो खंभे से टकरा गई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
रिंग रोड पर DTC की क्लस्टर बस खंभे से टकराई
रिंग रोड पर DTC की क्लस्टर बस खंभे से टकराई

पश्चिम दिल्ली के राजा गार्डन रिंग रोड पर एक डीटीसी की क्लस्टर बस का अचानक से संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे खंभे से टकरा गई. जिसके कारण बस में बैठे करीब 15 यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस धौला कुआं से पंजाबी बाग की तरफ जा रही थी. इस दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बताया जा रहा है कि क्लस्टर बस पंजाबी बाग की तरफ जा रही थी. बस की रफ्तार काफी तेज थी. रिंग रोड पर दाएं तरफ फ्लाईओवर के लिए रास्ता जा रहा है जबकि बाएं तरफ राजौरी गार्डन के लिए.

तेज रफ्तार DTC क्लस्टर बस खंभे से टकराई

तेज रफ्तार होने की वजह से ड्राइवर यह तय नहीं कर पाया कि फ्लाईओवर पर चढ़ना है या फिर बाएं तरफ मुड़ना है. इसी बीच बस सीधा डिवाइडर पर जा चढ़ी और डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गई. बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. 

पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. यह कोई पहला मामला नहीं है जब डीटीसी की क्लस्टर बस हो या फिर ऐसी बस या फिर इलेक्ट्रिक बस जो इस तरह से किसी एक्सीडेंट का शिकार हुई हो. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

(रिपोर्ट- मनोरंजन कुमार)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement