scorecardresearch
 

दिल्लीः गर्मी की छुट्टी में DSGMC बच्चों को सिखाएगी पगड़ी बांधना

सिरसा ने बताया कि इन कैंपों में हर किसी को मुफ्त में पंजाबी भाषा सिखाई जाएगी. पंजाबी भाषा सिर्फ एक धर्म तक सीमित नहीं है बल्कि ये एक ऐसी भाषा है जो पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में बोली जाती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने पंजाबी भाषा और पंजाबी तहजीब की ओर लोगों को और करीब लाने के मकसद से छात्रों को पंजाबी भाषा और पगड़ी सजाने की शिक्षा देने का फैसला किया है.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि गर्मी की छुट्टी में डीएसजीएमसी स्कूलों और गुरुद्वारों में कैंप लगाएगी जहां छात्रों को पंजाबी भाषा और पगड़ी सजाने की शिक्षा दी जाएगी.

मुफ्त में होगी पढ़ाई

सिरसा ने बताया कि इन कैंपों में हर किसी को मुफ्त में पंजाबी भाषा सिखाई जाएगी. पंजाबी भाषा सिर्फ एक धर्म तक सीमित नहीं है बल्कि ये एक ऐसी भाषा है जो पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में बोली जाती है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी बड़ी संख्या में लोग पंजाबी भाषा बोलते हैं. पंजाबी संसार की सबसे अमीर भाषा है और हर पंजाबी इस भाषा में बोलकर खुद को सम्मानित महसूस करता है. उन्होंने कहा कि यह कैंप उनके लिए सुनहरा मौका है जो यह भाषा सीखना चाहते हैं और भाषा सीखने के हर इच्छुक का कैंप में स्वागत है.

Advertisement

सिरसा ने बताया कि यहां पंजाबी भाषा बोलने के साथ-साथ लिखना भी सिखाया जाएगा. साथ ही कई तरह के मुकाबले भी करवाए जाएंगे जिनमें पेंटिंग, ड्राइंग, इतिहास और मातृभाषा पर आधारित खेल शामिल होंगे.

पगड़ी सजाने का भी प्रशिक्षण

सिरसा ने कहा कि कैंप में पगड़ी सजाने की शिक्षा भी दी जाएगी. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मकसद नौजवानों को पगड़ी सजाने का प्रशिक्षण देना है जिससे वह पटके बांधने की जगह पगड़ी सजाया करें. पगड़ी सजाने के माहिर नौजवानों को अलग-अलग ढंग से पगड़ी सजाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

सिरसा के मुताबिक कैंप में उन अभिभावकों का भी स्वागत होगा जो अपने घर बच्चों को बताएंगे कि पंजाबी बोलना क्यों जरुरी है और घर में पुरुष सदस्यों के लिए दस्तार सजाना क्यों लाजिमी है. इतना ही नहीं बल्कि कैंप में शामिल होने वालों को सिखों के अमीर विरसे, इतिहास और धार्मिक शिक्षा की भी जानकारी दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement