नारायणा फ्लाईओवर की मरम्मत के कारण धौला कुआं से मायापुरी तक का रास्ता दो मई से बंद रहेगा. पुलिस ने सोमवार को बताया था कि यह रास्ता 1 मई से बंद रहेगा. हालांकि, आज कहा गया है कि यह 2 मई से 20 दिनों के लिए रास्ते को बंद किया जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुलिस ने जानकारी देते हुए लिखा, ‘कुछ तकनीकी समस्या के कारण, नारायणा फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम 2 मई 2024 (गुरुवार) से शुरू होगा. 02 मई 2024 से 20 दिनों के लिए यात्रियों के लिए मार्ग बंद रहेगा. यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन प्रभावी होगा. कृपया सलाह का पालन करें.'
यह भी पढ़ें- UP: खून से सना बिस्तर… गर्दन कटी सास-बहू की लाशें, दरोगा के घर में डबल मर्डर
सड़क किनारे वाहन पार्क न करने की दी सलाह
दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से ये ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. पुलिस की ओर से डाली गई पोस्ट में कहा गया है कि धौला कुआं से आने वाले और मायापुरी की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी जाती है. धौला कुआं से आने वाले और मायापुरी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को धौला कुआं से वंदे मातरम मार्ग की तरफ से जाना होगा. इसके अलावा वे करिअप्पा मार्ग का विकल्प भी चुन सकते हैं.
पोस्ट में पुलिस की तरफ से यह सलाह भी दी गई है कि लोग सड़क किनारे अपने वाहन को पार्क न करें. इससे ट्रैफिक जाम होने की समस्या होती है. साथ ही वे असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए समय लेकर घर से निकलें.