दिल्ली में उपराज्यपाल और अधिकारियों के साथ चल रही खींचतान आम आदमी पार्टी सरकार का तनाव बढ़ा रही है. वहीं, इस तनाव के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने कामकाज से 10 दिन की छुट्टी लेकर विपश्यना पर राजस्थान पहुंच गए हैं. बता दें कि इस दौरान सिसोदिया मोबाइल और मीडिया से पूरी तरह दूर रहेंगे.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि वो अगले 10 दिनों तक राजस्थान में विपश्यना शिविर में शामिल होने जा रहे हैं. 10 दिनों तक मोबाइल, मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए होने वाले संवाद से पूरी तरह दूर रहेंगे. सिसोदिया के इस ट्वीट को अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए शुभकामनाएं भी दी हैं.
Heading for 10 days meditation Vipasana Shivir to Rajasthan.
All communications including mobile, media, social media would be off for next 10 days.
My prayers for well being of all.
— Manish Sisodia (@msisodia) April 22, 2018Advertisement
आपको बता दें कि 3 दिन पहले 9 सलाहकारों को गृहमंत्रालय ने हटाकर केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका दिया था. खुद मनीष सिसोदिया सरकार के सबसे ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. टूरिज़्म, एजुकेशन, फाइनेंस, लैंड-बिल्डिंग, विजिलेंस, सर्विसेज, वीमेन एंड चाइल्ड और आर्ट-कल्चर के अलावा तमाम वो विभाग जिनकी जिम्मेदारी किसी मंत्री को नहीं दी गयी है.
हाल ही में सलाहकारों को हटाये जाने पर मनीष सिसोदिया ने काफी नाराजगी जाहिर की थी. उन्हें हटाए जाने वाले 9 सलाहकारों में ज्यादातर मनीष सिसोदिया के विभाग से ही जुड़े हुए थे. आपत्ति जताते हुए सिसोदिया ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर आतिशी मार्लेना की तारीफ की थी और जमकर निशाना भी साधा था. इससे पहले भी कई मौकों पर मनीष सिसोदिया सीधे उपराज्यपाल से टक्कर लेते नजर आ चुके हैं.
सलाहकार हटाये जाने के बाद मनीष सिसोदिया पर भार बढ़ा या नहीं यह एक सवाल हो सकता है लेकिन अधिकारियों से तनाव के बीच उनका विपश्यना में जाना बेहज दिलचस्प है. बता दें कि पहले 19 फरवरी को मुख्य सचिव के साथ मुख्यमंत्री निवास पर हुई मारपीट की घटना के बाद से अधिकारियों और सरकार के बीच सीधे तौर पर मनमुटाव चल रहा है.Best wishes... https://t.co/9HIF7b0Qv5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 22, 2018
विपश्यना में लगातार ध्यान करना होता है. मौन रहना होता है, बातचीत की इजाजत नहीं होती है. इस दौरान बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता है. मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल का विपश्यना से पुराना नाता है. मुख्यमंत्री केजरीवाल भी खुद को नई ऊर्जा से भरने के लिए हर साल विपश्यना करते हैं. वो पिछले साल विपश्यना के लिए महाराष्ट्र जा चुके हैं. इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला गए थे. इसके अलावा केजरीवाल प्राकृतिक चिकित्सा के लिए भी बैंगलोर के नेचुरोपैथी सेंटर जाते रहे हैं.