दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी है. कई दिनों तक कोहरे से राहत मिलने के बाद रविवार की सुबह घना कोहरा देखने को मिला. दिल्ली और आसपास के इलाके में धुंध की सफेद चादर छाए रहने का असर ट्रेन और फ्लाइट पर भी देखने को मिल रहा है.
दिल्ली में लौट आई सर्दी, लंबे सूखे के बाद शिमला में भी राहत की बर्फबारी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्लीवासियों को शीतलहर का सामना तो करना पड़ रहा था, लेकिन कोहरा ना होने से यातायात में राहत थी. शनिवार देर रात से ही कोहरे ने दस्तक देनी शुरू कर दी थी. जिसका असर यातायात पर सीधा दिखा.Thick fog engulfs parts of Delhi; Early morning visuals from India Gate and Rajpath in Delhi pic.twitter.com/so6knLf0vq
— ANI (@ANI) January 28, 2018
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा रिटर्न, 21 ट्रेनें लेट, बढ़ी ठंड
मौसम विभाग ने शनिवार को कहा था कि 29 जनवरी से रात का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और आने वाले सप्ताह में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी.
माना जा रहा था कि जल्द ही दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. लेकिन रविवार की सुबह मौसम ने अलग ही पलटी मारी. देखना होगा कि आने वाले दिनों में दिल्ली को ठंड से कब राहत मिलेगी.