दिल्ली में डेंगू फिर अपने पैर पसार रहा है लेकिन सरकारी एजेंसियां अभी तक लापरवाही भरा रवैया अपना रही हैं. कई ऐसी सरकारी इमारतें हैं, जहां डेंगू का लार्वा पाया गया है. एमसीडी की तरफ से चेतावनी भी दी गई है, तो कई सरकारी अफसरों और बिल्डिंग्स में चालान भी काटे गए हैं.
हैरानी इस बात की है कि डेंगू की ब्रीडिंग जहां पायी गई है उनमें कई बड़े अस्पताल औऱ स्कूल भी शामिल हैं। यहां तक कि ऐसी इमारतों में भी डेंगू की ब्रीडिंग मिली है, जहां लोगों की भीड़भाड़ होती है, या कई लोग आते जाते हैं.
एमसीडी ने जिन सरकारी इमारतों के चालान काटे हैं, उनमें डीटीसी डिपो, वज़ीराबाद, बीजेआरम हास्पीटल, सिविल लाइन्स समेत कई ईमारतें शामिल हैं.