कोरोना वायरस की महामारी के कारण लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण बंद चल रहे आसफ अली रोड स्थित डिलाइट सिनेमा हॉल में एक युवक का फांसी के फंदे से झूलता शव बरामद हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बताया जाता है कि संजय कुमार डिलाइट सिनेमा हॉल में गार्ड का काम करता था. रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव सिनेमा हॉल के अंदर ही फंदे से लटका मिला. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान संजय डिलाइट हॉल के मालिक के घर कार्यरत था. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दी जा रही है. लेकिन सिनेमा हॉल खोलने की अभी अनुमति नहीं दी गई है. सिनेमा हॉल अभी बंद चल रहे हैं.