scorecardresearch
 

कुछ महीने पहले हुई थी बाघ-बाघिन की शादी, अब आई बड़ी खुशखबरी

दिल्ली के चिड़ियाघर में एक बाघ और सफेद बाघिन के प्यार को देखते हुए पिछले मई महीने में ही उनकी शादी कराई गई थी. अब इस जोड़े ने दिल्ली जू को खुशखबरी दी है.

Advertisement
X
दिल्ली जू के बाघ- बाघि‍न
दिल्ली जू के बाघ- बाघि‍न

दिल्ली के चिड़ियाघर में एक बाघ और सफेद बाघिन के प्यार को देखते हुए पिछले मई महीने में ही उनकी शादी कराई गई थी. अब इस जोड़े ने दिल्ली जू को खुशखबरी दी है. सफेद बाघिन 'निर्भया' प्रेगनेंट है और इस खबर से जू के कर्मचारी काफी खुश हैं. यह बड़ी खुशखबरी इस लिहाज से है कि पिछले 27 साल में पहली बार यहां प्रजनन से कोई बाघ का बच्चा पैदा होगा.  

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अप्रैल महीने में ही जू की डायरेक्टर रेनू सिंह ने सफेद बाघिन को 'निर्भया' नाम दिया था. यह बाघिन अक्सर एक सफेद बाघ के साथ ही रहती थी, जिसे 'करन' नाम दिया गया है. करन पीली धारी वाला बाघ है. 

इन दोनों के परस्पर प्यार को देखते हुए जू प्रशासन ने दोनों को एक ही घेरे में रखा और मई महीने में इनकी शादी की रस्म पूरी की गई. अब 'निर्भया' को दो महीने का गर्भ है और अगस्त मध्य में उसकी डिलिवरी होने की उम्मीद है.

Advertisement

एक गॉर्ड ने बताया, 'उसे अंदर के एक प्राइवेट इलाके में रखा गया है, क्योंकि बाहर रखने पर उसे किसी तरह का नुकसान होने का डर है. हालांकि अब भी उसके पास घूमने-फिरने की काफी जगह है और हम उस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब सब भगवान भरोसे है.'

प्रेगनेंसी को देखते हुए 'निर्भया' की खुराक में बदलाव किया गया है. पहले की तरह उसे रोजाना 12 किलो मीट तो मिलता ही है, अब उसे रोज 3 किलो चिकन, एक अंडा और एक लीटर दूध भी दिया जा रहा है. उसकी प्रेगनेंसी से दो हफ्ते पहले गॉर्ड रात में भी निगरानी शुरू कर देंगे. बच्चा पैदा होने के बाद जब वह एक महीने का हो होगा या होगी, तभी उसे जनता को देखने के लिए बाहर निकाला जाएगा.

इसके पहले भी साल 1991 में जू प्रशासन ने एक पीले बंगाल टाइगर 'सुंदर' को एक सफेद बाघिन 'शांति' का करीबी बनाया. इन दोनों के दो बच्चे हुए थे. इनमें एक पीला और एक सफेद रंग का था.

Advertisement
Advertisement