दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में युवक के घुसने पर कार्रवाई की गई है. सरकार ने चिड़ियाघर की डायरेक्टर रेनू सिंह का तबादला कर दिया गया है.
रेनू सिंह को पर्यावरण मंत्रालय में अटैच कर दिया गया है. उनकी जगह पर्यावरण मंत्रालय में डीआईजी डॉ. सुनील बख्शी को दिल्ली चिड़ियाघर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के चिड़ियाघर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया . हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि शेर युवक को कुछ भी नहीं कर पाया और युवक सही सलामत बच गया.
घटना के वक्त आस-पास खड़े लोगों ने युवक को रोकने की कोशिश की. लेकिन युवक नहीं माना और वो शेर के बाड़े में कूद गया. इसके बाद युवक और शेर दोनों का आमना-सामना भी हुआ. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं होता. इसके बाद युवक शेर के पास जाकर बैठ गया.
हालांकि बाद में आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी भी बाड़े में कूदे और युवक की जान बचाई. जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से कमजोर है. घटना के बाद युवक को पुलिस थाने ले गई.