scorecardresearch
 

15 लोगों को एक ही पेट्रोल पंप बेच करोड़ों की चपत लगाने वाली महिला गिरफ्तार

एक 52 साल की महिला को करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला पर आरोप है कि उसने एक ही पेट्रोल पंप कई लोगों को बेचने का झूठा वादा किया और पैसे वसूले. खास बात यह है कि महिला के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दिल्‍ली पुलिस के एक एसीपी का भी नाम है. पुलिस मामले में एसीपी की भूमिका की जांच कर रही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक 52 साल की महिला को करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला पर आरोप है कि उसने एक ही पेट्रोल पंप कई लोगों को बेचने का झूठा वादा किया और पैसे वसूले. खास बात यह है कि महिला के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दिल्‍ली पुलिस के एक एसीपी का भी नाम है. पुलिस मामले में एसीपी की भूमिका की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, 'मामले में तान्‍या कपूर नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एफआईआर में जिस अधिकारी की चर्चा की गई है उसके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. मामले में एसीपी की भूमिका अभी स्‍पष्‍ट नहीं है. बताया जाता है कि उसने कई बिजनेसमैन को महिला से मिलवाया था.'

ग्रीन पार्क में एलॉट है पेट्रोल पंप!
तान्‍या पर आरोप है कि उसने कुल 15 लोगों को एक ही पेट्रोल पंप बेचा और उनसे करोड़ों रुपये की ठगी की. पुलिस के मुताबिक, 'महिला का कहना है कि ग्रीन पार्क इलाके में उसका एक पेट्रोल पंप है, जो उसे सरकार द्वारा सेना अधिकारी की विधवा होने के नाते एलॉट किया गया था. महिला के अनुसार उसके पति मेजर नरेश कपूर की 1992 में भारत-चीन सीमा पर ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी.'

Advertisement

खुद को बताती थी करोड़पति
ठगी के इस खेल को अंजाम देने के लिए तान्‍या कपूर रौबदार अंदाज के साथ बिजनेसमैन से मिलती थी. यही नहीं वह कहती थी कि उसके पास करोड़ों की संपत्ति है और कई अन्‍य बिजनेस भी हैं. वह कई नामी लोगों के नाम गिनाती और जब सामने वाला उसकी बातों में आ जाता तो पेट्रोल पंप बेचने की इच्‍छा जाहिर करती.

महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले कार डीलर नरेश त्‍यागी ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे के लिए पेट्रोल पंप खरीदना चाहते थे. उन्‍होंने कई मौकों पर चेक के जरिए महिला को करोड़ों रुपये दिए, लेकिन बाद में उन्‍हें धोखा होने का एहसास हुआ.

28 नवंबर को दर्ज हुआ था मामला
पुलिस के मुताबिक तान्‍या कपूर को बीते साल 28 नवंबर को दर्ज करवाए गए मामले के आधार पर गिरफ्तार किया गया. महिला को एसएचओ राम सिंह और सब-इंस्‍पेक्‍टर रजनीश ने ग्रीन पार्क स्थित घर से गिरफ्तार किया. तान्‍या पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और एक दिन की न्‍यायिक हिरासत में रखा गया है.

पहले भी दर्ज हो चुकी है शिकायत
यह पहला मौका नहीं है जब तान्‍या कपूर पुलिस की नजर में आई है. तान्‍या पर इससे पहले भी सफदरगंज और लाजपत नगर थाने में शिकायत दर्ज हो चुकी है.

Advertisement

महिला के खिलाफ जिन तीन लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी, उसमें नरेश त्‍यागी के अनुसार उन्‍होंने महिला को 2.11 करोड़ रुपये जबकि आकाश मिश्रा और रजनीश त्‍यागी ने कुल 3.7 करोड़ रुपये अदा किए थे. शिकायत लेकर पीड़ित सीबीआई के पास भी गए थे.

Advertisement
Advertisement