scorecardresearch
 

दिल्‍ली की महिला से गुड़गांव में गैंग रेप

दिल्ली में रोहणी की निवासी एक 31 वर्षीया महिला के साथ गुडग़ांव के सिविल लाइन में स्थित एक होटल में दो युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली में रोहणी की निवासी एक 31 वर्षीया महिला के साथ गुडग़ांव के सिविल लाइन में स्थित एक होटल में दो युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी भी दिल्ली के ही निवासी है, जो अब अपने कुकर्मों के कारण गुडगांव पुलिस के शिकंजे में हैं.

दरअसल गुडगांव में हुए रेप की शिकायत दिल्ली में जीरो एफआईआर के बाद गुडगांव के सिविल लाइन थाने में पहुंची. पीड़ि‍ता ने पुलिस को बयान दिया है कि उसकी मनीष कपूर से जान पहचान थी. दोनों पहले एक ही संस्थान में काम कर चुके हैं. मनीष इन दिनों गुडग़ांव के एक बड़े निजी अस्पताल में कार्यरत हैं.

एक हफ्ते पहले पीड़िता की अपने बेटे के एडमिशन के संबंध में मनीष से बात हुई तो मनीष ने दिल्ली के किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने का झांसा दिया और एडमिशन के लिए अपने किसी पहचान वाले से मिलवाने के लिए गुडगांव बुलाया. 15 अप्रैल की दोपहर में महिला गुडगांव आ गई. यहां पहुंचकर महिला ने मनीष को फोन किया तो मनीष फॉक्‍स वेगन कंपनी में काम करने वाले अपने एक साथी कमल के साथ आया और लंच कराने के बहाने एक होटल में ले गया. होटल में कमरा उसने पहले से बुक करा रखा था.

Advertisement

कमरे में जाते ही उसने पीड़ि‍ता को कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया. उसके पीते ही वह बेहोश हो गई और दिल्ली के प्रीतमपुरा के कमल और रोहणी के ही निवासी मनीष ने उसके साथ रेप किया. जब महिला को होश आया तो वह रोहाणी थाने पहुंची और शिकायत की. दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज़ कर मामला गुडगांव पुलिस के सिविल लाइन थाने को सौंपा. जिसके बाद आरोपियों को दबोच लिया गया.

पिछले कुछ समय से लगातार गुडगांव में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में लगातार वृद्धि हुई है, जबकि पुलिस लगातार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है. देखना ये है कि पुलिस अपने दावों के अनुसार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में भविष्य में भी कोई कमी लाने में कामयाब हो पायेगी? या ये दावे केवल आगे भी दावे ही रहेंगे?

Advertisement
Advertisement