scorecardresearch
 

Delhi Weather Updates: दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया 4 दिनों का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से दिल्ली में आंधी के साथ-साथ भारी बारिश होने की आशंका है. इधर, यमुना भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
X
Delhi Weather Forecast Updates
Delhi Weather Forecast Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा
  • भारी बारिश का खतरा, अलर्ट जारी
  • दिल्ली में अगस्त में 213.3 मिमी बारिश दर्ज

दिल्ली वासियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एक तरफ यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है तो वहीं मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कई जगह भारी बारिश सड़कों को दरिया बना सकती है.

मंगलवार सुबह आकाश में बादल छाए रहे और मौसम विभाग (IMD) ने शहर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है. विभाग ने बुधवार और शनिवार के बीच मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मॉनसून की अक्षरेखा के उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है और मंगलवार शाम से शुक्रवार तक दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी रहेगी. इसके कारण अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं का उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर मिलन हो सकता है.

दिल्ली में बारिश की संभावना

इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में विभिन्न स्थानों पर भारी-से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा, 'बुधवार रात से शुक्रवार दोपहर तक आंधी के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है.' 

Advertisement

अब तक दिल्ली में अगस्त में 213.3 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है जो कि अगस्त में सामान्य 210.6 मिमी की बारिश की अपेक्षा ज्यादा है. राष्ट्रीय राजधानी में मानसून मौसम की शुरुआत यानी एक जून से अब तक 531.9 मिमी बारिश हुई है जो कि इस अवधि में सामान्य 486.7 मिमी बारिश से ज्यादा है.

 

Advertisement
Advertisement