दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कल रातभर दिल्ली एनसीआर में बादल बरसते रहे और गुरुवार यानी आज सुबह से बारिश का यह सिलसिला जारी है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जलभराव की मुसीबत ने दिल्ली वालों की टेंशन दोगुनी कर दी है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. यहां पंजाबी बाग से मुंडका की ओर जाते समय रोहतक रोड पर जलजमाव हो गया है. इसके कारण लंबा जाम लगा है. इसके अलावा राजधानी पार्क, नांगलोई और मुंडका में PWD का काम चल रहा है जिसकी वजह से लगे जाम में लोग फंसे हुए हैं.
जगह-जगह सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया है. इस बीच दिल्ली में कहीं बारिश से पेड़ गिरे तो कहीं जलभराव होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक में दिक्कतें आ रही है. कल भी दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त बारिश हुई थी. दिल्ली हो नोएडा हो या फिर गुरुग्राम और गाजियाबाद. हर जगह बीते 24 घंटे से लागातार रुक रुक कर हो रही बारिश से हाल बेहाल है.
भारी बारिश के बाद दिल्ली में इन जगहों पर जलजमाव, पेड़ गिरने और दीवार गिरने की खबर है...

दिल्ली के प्रह्लादपुर पुल के अंडरपास में गाड़ियां डूब गई हैं, उन्हें क्रेन से निकाला जा रहा है. हालांकि, इस रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
Delhi: Underpass severely waterlogged in Prahladpur area, as the city continues to receive rainfall pic.twitter.com/aPFcPpUqGE
— ANI (@ANI) August 20, 2020
भारी बारिश के बाद गुरुवार की सुबह दिल्ली में कई जगह सड़कें पानी से लबालब हो चुकी हैं...
1- झंडेवाला मंदिर के पास रानी झांसी रोड पर जलजमाव हो गया है
2- लाल कुआं के पास MB रोड पर पानी भर गया है
3- डीडी मोटर्स के पास आनंदमयी मार्ग पर चारों तरफ सड़क पानी-पानी हो गई है.
Heavy traffic congestion at Sarita Vihar in Delhi as the city continues to receive rainfall. pic.twitter.com/CYQnlZSqbS
— ANI (@ANI) August 20, 2020
गाजियाबाद में शहर के बीचों बीच स्वीमिंग पूल जैसा नजारा देखने को मिला. कल से हो रही बारिश के बाद प्रतापविहार, विजयनगर इलाके को गाजियाबाद के कोतवाली इलाके से जोड़ने वाला गोशाला अंडर पास में कई फुट जलभराव हो गया.
25 अगस्त तक दिल्ली में बारिश की संभावना
आज दिन भर बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिन में और बारिश होने की संभावना है. विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार शाम तक मॉनसून की अक्षरेखा दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि अरब सागर से उठी दक्षिण-पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं से भी इलाके में आर्द्रता बनी हुई है.
दिल्ली में कम हुई बारिश
सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक इस महीने अब तक 139.2 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश 157.1 मिमी से 11 फीसदी कम है. जून से लेकर अब तक दिल्ली में (सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक) कुल 457.8 मिमी बारिश दर्ज की जो सामान्य बारिश 433.2 मिमी से छह फीसदी अधिक है.
Delhi: Water logging at Mayur Vihar Phase 3 following overnight rainfall in the national capital. pic.twitter.com/ApntXMJYcp
— ANI (@ANI) August 20, 2020
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कई जगहों पर कारें पानी में डूब गई थीं. घंटों भर की बारिश में ही गुरुग्राम पानी-पानी हो गया. वो भी ऐसा कि कहीं छत तक कार डूब गई, कहीं पानी में बाइक बह गई. कहीं लोगों के घरों में पानी भर गया तो कहीं आसमान छूती सोसाइटीज की पार्किंग में पानी-पानी हो गया.
Gautam Buddh Nagar: Water logging in Sector 39 of Noida following heavy rainfall in the area. pic.twitter.com/WzcsikQSVC
— ANI UP (@ANINewsUP) August 20, 2020
दिल्ली के साकेत इलाके में जे ब्लॉक में मूसलाधार बारिश की वजह से दीवार गिर गई. जिसकी वजह से दीवार के किनारे खड़ी दर्जनों गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त गाड़ियों का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में चमचमाती गाड़ियां दीवार के मलबे के नीचे दबी दिखाई दे रही हैं. यहां पल भर में देखते ही देखते लाखों की कार कबाड़ बन गई. राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
कारों पर गिरी दीवार
पूर्वी दिल्ली की झुग्गियों से लेकर लुटियंस जोन तक लोगों को भारी बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली वालों के लिए मानो ये किसी आफत का दिन है. पूरा शहर घने अंधेरे में घिर गया है. सड़कों पर गाड़ियों की हेडलाइट ऑन है और रफ्तार थम गई है.
भारी बारिश के बाद दिल्ली की सड़क का नजारा
इसके अलावा विनोद नगर मेट्रो डिपो के पास पूरा इलाका पानी-पानी हो गया. यहां गाड़ियां बीच सड़क पर फंस गईं और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर पानी भरा होने की वजह से गाड़ियां रेंगती दिखाई दीं. अक्सर बारिश में दिल्ली के अंडरपास मुसीबत का रास्ता बन जाते हैं. इसलिए इस बार पहले ही ऐहतियात बरते हुए प्रह्लादपुर पुल के अंडरपास को बंद कर दिया गया.