दिल्ली हिंसा के दौरान मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार वालों को जल्द एक करोड़ दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने के फैसले पर मुहर लगा दी गई है. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'IB अफसर स्वर्गीय अंकित शर्मा जी की बहुत ही दर्दनाक हत्या हुई थी. उनके परिवार के लिए हमने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का एलान किया था. आज उस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. करोना के चलते इसमें देर हो गयी. उम्मीद है कि इसी हफ्ते उनके परिवार को राशि मिल जाएगी.'
आज हुई कैबिनेट बैठक
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सभी लोग घरों में कैद हैं. दिल्ली सरकार के अधिकतर मंत्री और अफसर भी घरों से स्थिति को संभाल रहे थे. यही वजह थी कि कई दिनों से कैबिनेट बैठक नहीं हुई थी. अब लॉकडाउन-3 में छूट मिलने के बाद आज केजरीवाल कैबिनेट की बैठक हुई.
क्या है मामला
दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि सुंदर नगरी और सदर बाजार के कुछ लड़के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जुड़े और दोपहर दो बजे के आसपास निकले और चांद बाग इलाके में इकट्ठा हुए. इसके बाद उन्होंने अंकित शर्मा की हत्या कर उनके शव को नाले में फेंक दिया.
दरअसल, अंकित एक पक्ष को समझा रहा था. इस वजह से उपद्रवियों ने अंकित शर्मा को ही निशाना बनाया. आरोप था कि अंकित की हत्या आम आदमी पार्टी (आप) से निकाले गए पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर की गई थी. इस मामले पुलिस ने ताहिर हुसैन के साथ ही मुख्य आरोपी सलमान उर्फ नन्हे को गिरफ्तार कर लिया था.