देश को झकझोर देने वाली दिल्ली हिंसा में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा पर अब काबू पाया जा चुका है. हालांकि 4 की शांति के बाद रविवार शाम को दिल्ली में तनाव की खबरें सामने जरूर आईं लेकिन दिल्ली पुलिस ने इन खबरों को अफवाह करार दिया और शांति बनाए रखने की अपील की.
दिल्ली हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा FIR दर्ज की जा चुकी है. आर्म्स एक्ट के तहत 40 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. अब तक हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या भी 900 के पार पहुंच चुकी है.
पुलिस ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट को लेकर भी शिकंजा कसा है. इस मामले से जुड़े 13 केस दर्ज हो चुके हैं. दिल्ली में हिंसा से जुड़े 12 मामलो में SIT ने साइबर सेल से मदद मांगी है. उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी के खराब क्वालिटी वाले विजुअल्स सौंपे गए हैं.
यह भी पढ़ें: शरद पवार का PM मोदी पर निशाना, दिल्ली में जीत नहीं पाई BJP तो केंद्र ने हिंसा कराई
दिल्ली हिंसा में फरार चल रहे पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश में दिल्ली पुलिस जुट गई है. पुलिस ताहिर हुसैन के पुश्तैनी घर अमरोहा भी पहुंची है. आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या के गंभीर आरोप हैं. परिजनों के मुताबिक, ताहिर हुसैन के इशारे पर अंकित की हत्या की गई. दिल्ली के खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर पुलिस तैनात है.
LIVE UPDATES:
11.30 बजे: पुलिस ने बताया कि 112 और 100 नंबर पर अफवाहों की शिकायत कर सकते हैं. वहीं दिल्ली पुलिस पूरी रात पेट्रोलिंग करेगी. साथ ही पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
10.30 बजे: दिल्ली पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जांच जारी है.
8.50 बजे: अफवाहों को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है, 'ऐसा देखने में आया है कि कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आए. लोगों को आगाह किया जाता है कि ना तो इन अफवाहों को फैलाएं और ना इन पर भरोसा करें. पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और स्थिति शांत है. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. दिल्ली के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें.'
8.45 बजे: डीएमआरसी ने कहा है कि बंद किए गए मेट्रो स्टेशन के गेट आवाजाही के लिए खोल दिए गए हैं.
8.35 बजे: सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली में 7 मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
8.30 बजे: डीसीपी पश्चिमी दिल्ली का कहना है कि दिल्ली में पूरी तरह से शांति बनी हुई है. तनाव की खबर अफवाह है. लोग अफवाहों से बचें.
7.00 बजे: दिल्ली हिंसा में दिल्ली पुलिस ने अब तक 254 एफआईआर दर्ज की है. 41 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. वहीं 903 लोगों की धरपकड़ की गई है. इनमें से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है तो कुछ को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति बनी हुई है. चार दिनों से पीसीआर के पास हिंसा से जुड़ी कोई कॉल नहीं आई है.
5.40 बजे: दिल्ली हिंसा को लेकर शरद पवार ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में दिल्ली जल रही थी. हमारे देश में सत्ता में रहने वाली पार्टी को दिल्ली चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं मिला. बाद में दिल्ली में दंगे जैसी घटनाएं हुईं. जब सत्ता के लोग जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करने की बात करते हैं तो इसका असर दिखाई देगा. स्कूलों पर हमला किया गया. शिक्षण संस्थानों पर हमला किया गया. यह सब सत्ता में बैठे लोगों के कारण हुआ है.'
3.55 बजे: दिल्ली में गोकुलपुरी इलाके के नाले से आज दूसरी लाश मिली है. वहीं पुलिस इस जांच में जुटी है कि इस लाश का दिल्ली हिंसा से कोई संबंध है या नहीं.
2.44 बजे: अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, हम हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर मैं खुद सुनिश्चित कर रहा हूं कि हर व्यक्ति तक मदद पहुंचे. हमारी कोशिश है जिंदगी जल्द पटरी पर लौटे. हम चाहते हैं कि लोग अपने घरों को लौटें और उनके पड़ोसी उनका स्वागत करें.
2.30 बजे: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ऑफिस का दौरा किया. दिल्ली हिंसा के दौरान अलग-अलग घटनाओं पर एनएचआरसी ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. एनएचआरसी की टीम हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेगी.
2.26 बजे: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने रविवार को डीसीपी अमित शर्मा से अस्पताल में मुलाकात की. अमित शर्मा चांदबाग इलाके में हिंसा के दौरान पत्थरबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

दोपहर 1 बजे: भजनपुरा पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, हिंसा प्रभावित इलाकों में करेंगे दौरा, पीड़ितों से करेंगे बात.
12.30 बजे: बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस की मदद में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया. अनीस 9वीं बटालियन में तैनात हैं. दिल्ली हिंसा में उनका घर जला दिया गया था. ओडिशा में तैनाती से पहले वे बंगाल में भी सेवा दे चुके हैं. अनीस का घर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पड़ता है. अनीस फिलहाल ओडिशा के मल्कानगिरि में नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात हैं.
Odisha CM Naveen Patnaik sanctions relief of Rs 10 lakhs from CM Relief Fund to BSF Constable Mohd Anees whose house in North East Delhi's Khajuri Khas area was set on fire during #DelhiViolence. He is working in 9th Battalion of BSF deployed in Naxal affected Malkangiri, Odisha. pic.twitter.com/hB0vtPaUXx
— ANI (@ANI) March 1, 2020
11.00 बजे: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रविवार सुबह-सुबह एक नाले से शव बरामद हुआ. अभी जांच की जा रही है कि क्या दंगों के दौरान इस शख्स की हत्या की गई है या फिर इसकी मौत दूसरे हालातों में हुई है.
सुबह 10.40 बजे: हिंसा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब तक 167 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. आर्म्स एक्ट के तहत 36 मामले दर्ज हुए हैं. अब तक 885 लोगों को हिरासत/गिरफ्तार किया गया है.
सुबह 10.00 बजे: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शिव विहार इलाके में हालात सामान्य हो चले हैं. हालांकि एहतियात बरतते हुए सुरक्षा बलों की निगरानी चुस्त-दुरुस्त है.
Delhi: Normalcy returns to Shiv Vihar area in Northeast district which had witnessed violence. Security forces remain deployed. pic.twitter.com/0hMwLg0EBO
— ANI (@ANI) March 1, 2020
सुबह 9.10 बजे: जाफराबाद में हालात सामान्य हो चले हैं. हालांकि सुरक्षा बल पूरे इलाके में जमे हुए हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.
Delhi: Normalcy returns to Jaffrabad; Security forces remain deployed in the area. pic.twitter.com/pERRN1D7TX
— ANI (@ANI) March 1, 2020
सुबह 8.10 बजे: हिंसाग्रस्त नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और सीलमपुर में रविवार सुबह सड़कों पर आम लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पटरी पर लौटती जिंदगी
सुबह 8.05 बजे: किसी भी तरह की हिंसा अब न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवान रात भर हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं. रात भर फ़ोर्स मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर, जाफराबाद जैसे इलाको में सड़कों पर गश्त कर रही है. बीती रात 3 बजे मौजपुर इलाके में पैरामिलिट्री फ़ोर्स काफी तादाद में तैनात रही. फ़ोर्स हर गली में जाकर लोगों पर नज़र रख रही है. अभी तक हिंसा में 1000 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और मौजपुर में अब पूरी तरह शांति है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के पीड़ितों को आज से मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार
बता दें, ताहिर हुसैन के घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंकने का वीडियो वायरल हुआ था. दूसरी ओर, हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी के साथ मौजपुर में 26 तारीख को एक गली में घुसे उपद्रवियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. 26 फरवरी को मौजपुर में कर्फ्यू के बीच उपद्रवियों के हाथ में हथियार दिखे हैं. इस इलाके में 25 फरवरी को ही कर्फ्यू लगाया जा चुका है.