scorecardresearch
 

दिल्लीः सिलेंडर फटने से विकासपुरी मार्केट में लगी आग, दमकलकर्मी समेत 2 लोग घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. मंगलवार देर रात विकासपुरी इलाके के एक मार्केट के सेकंड फ्लोर पर गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • आग से दमकलकर्मी समेत 2 घायल
  • कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

कोरोना संकट के बीच दिल्ली में आग लगने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एक मार्केट के सेकंड फ्लोर पर गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. यह भीषण आग मंगलवार रात 8 बजे एक दुकान में लगी थी.

आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां भेजी गई थी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया. हालांकि इस भीषण आग को बुझाने के चक्कर में एक आम नागरिक समेत एक फायरकर्मी भी घायल हो गया. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है और फिलहालवे खतरे से बाहर हैं. एक दमकलकर्मी के अलावा दूसरा शख्स जो घायल हुआ वो दुकान का मालिक है.

तुगलकाबाद में लगी थी आग

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में सोमवार रात आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग तुगलकाबाद गांव की झुग्गियों में लगी थी. कई सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैली. इस हादसे में 200 से ज्यादा झुग्गियां और गोदाम जलकर खाक हो गए.

इसे भी पढ़ें --- अमेठी में कोरोना वायरस ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 33 नए मामले

आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

इसे भी पढ़ें --- दिल्ली के तुगलकाबाद गांव में लगी भीषण आग, 200 झुग्गियां जलकर खाक

तुगलकाबाद इलाके में आग सिलेंडर फटने के कारण लगी थी. इसके बाद एक के बाद एक कई सिलेंडर फटे. इस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे एक दिन पहले दिल्ली के हौजखास के एक हॉस्पिटल में आग लग गई थी जिस कारण कोरोना के कुछ मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कराना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement