दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्युष वत्सला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह क्लासरूम की दीवारों पर गोबर लगाती नजर आ रही हैं. ये वीडियो कॉलेज के ही एक टीचर्स ग्रुप में खुद प्रिंसिपल ने शेयर किया है.
एक हफ्ते बाद शेयर होगा डेटा
उन्होंने बताया कि यह एक रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो कॉलेज के एक फैकल्टी सदस्य की देखरेख में चल रहा है. रिसर्च फिलहाल प्रक्रिया में है और पूरा डेटा एक हफ्ते बाद साझा किया जाएगा.
डॉ. वत्सला ने कहा, 'यह रिसर्च पोर्टा कैबिन्स में की जा रही है. मैंने खुद एक कमरे की दीवार पर गोबर लगाया क्योंकि मिट्टी और गोबर जैसे प्राकृतिक चीजों को छूने में कोई हर्ज नहीं है. कुछ लोग बिना जानकारी के अफवाह फैला रहे हैं.'
गर्मियों में क्लासरूम्स को ठंडा रखने की देसी तकनीक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपने स्टाफ के साथ मिलकर दीवारों पर गोबर लगा रही हैं. बताया गया है कि यह प्रयोग कॉलेज के सी ब्लॉक में हो रहा है, जहां गर्मियों में क्लासरूम्स को ठंडा रखने के लिए देसी तकनीक अपनाई जा रही है.
अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि 'जो लोग यहां पढ़ाते हैं, उन्हें अब कक्षाएं एक नए रूप में दिखेंगी. हमारा प्रयास है कि आपका पढ़ाने का अनुभव और बेहतर हो.'
गौरतलब है कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्थापना 1965 में हुई थी. यह कॉलेज रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर बना है और दिल्ली सरकार के अधीन आता है. कॉलेज का परिसर अशोक विहार में स्थित है और इसमें कुल पांच ब्लॉक्स हैं.
कॉलेज में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) स्तर पर विभिन्न कोर्सेज उपलब्ध हैं:
यूजी कोर्सेज: बी.ए., बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, बी.एससी., बी.एससी. (ऑनर्स)
पीजी कोर्सेज: एम.ए. अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, संस्कृत, सांख्यिकी, राजनीति विज्ञान, इतिहास