
देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक एक धमकी भरा मेल आया है, इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उद्योग भवन परिसर में अलर्ट जारी कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार यह मेल शुक्रवार को मिला है, जिसमें उद्योग भवन को IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरी सतर्कता के साथ उचित सुरक्षा कदम उठाएं.
फिलहाल उद्योग भवन में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जांच एजेंसियां मेल की सत्यता और इसके स्रोत की भी पड़ताल कर रही हैं. प्रशासन ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.

बता दें कि दिल्ली स्थित उद्योग भवन में भारी उद्योग मंत्रालय (Ministry of Heavy Industries), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, वाणिज्य विभाग, वस्त्र मंत्रालय (Ministry of Textiles) के दफ्तर हैं. ये काफी संवेदनशील जगह है, जहां दिनभर लोगों की भीड़ रहती है.
इससे पहले 22 मई को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस सूचना के बाद कोर्ट परिसर को दोपहर 2 बजे तक के लिए खाली करा दिया गया था, सभी कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. वकील शुभम जैन ने बताया कि कोर्ट की वेबसाइट पे ईमेल आई थी कि बम से उड़ा देंगे.