scorecardresearch
 

होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं! दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होली पर हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ एक्शन की चेतावनी देते हुए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने, रेड लाइट जंप करने, ओवर स्पीडिंग करने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जाएगा.

Advertisement
X
होली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी. (फाइल फोटो)
होली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी. (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस ने होली पर हुडदंग मचाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ-साथ शहर के कई महत्वपूर्ण चौहारों पर विशेष टीमें तैनात की जाएगी जो शराब पीकर वाहन चलाने और ओवर स्पीड में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी.
 
दिल्ली पुलिस द्वारा इश्यू की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर पैदल यात्रियों एवं वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने, ज़िग-जैग ड्राइविंग, खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, दोपहिया वाहनों से स्टंट आदि की घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.

जब्त हो सकती है ड्राइविंग लाइसेंस

सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट समिति के निर्देशों के अनुसार, शराब पीकर गाड़ी चलाने, रेड लाइट जंप करने, ओवर स्पीडिंग करने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जाएगा. इसके अलावा ऐसा करने वालों का कम-से-कम तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा. साथ ही यदि नाबालिग या अनधिकृत व्यक्ति अपने वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, रिमांड के खिलाफ अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार

सड़कों पर कानून के नियमों का पालन के लिए और विशेष रूप से त्योहारी सीजन में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. होली के जश्न के दौरान कई मानवीय गतिविधियों होती हैं जो अक्सर यातायात उल्लंघन के खतरों को बढ़ावा देती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में AAP का हेडक्वार्टर किया गया सील', मंत्री आतिशी का दावा

पुलिस ने लोगों से की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए आगे कहा कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों को सामूहिक रूप से अपनी इस जिम्मेदारी पर जोर देना चाहिए. साथ ही एक खुशी भरे माहौल में सुरक्षित होली मनानी चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement