scorecardresearch
 

इटली की तर्ज पर दिल्ली में भी बनेगी आर्ट स्ट्रीट

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (NDMC) कनॉट प्लेस और दिल्ली के कई दूसरे इलाकों में इटली की तर्ज पर आर्ट स्ट्रीट खोलने की योजना बना रही है. इससे कलाकृतियां खरीदने के लिए कला प्रेमियों को अब बड़ी आर्ट गैलरियों में जाने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
X
कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (NDMC) कनॉट प्लेस और दिल्ली के कई दूसरे इलाकों में इटली की तर्ज पर आर्ट स्ट्रीट खोलने की योजना बना रही है. इससे कलाकृतियां खरीदने के लिए कला प्रेमियों को अब बड़ी आर्ट गैलरियों में जाने की जरूरत नहीं होगी.

NDMC ने पहले ही पब्लि‍क प्राइवेट पाटर्नरशिप परियोजना के तहत प्रपोजल मांगे हैं, जिसके अंतर्गत पेंटर और मूर्ति डिजाइनर पेंटिंग्स व मूर्तियां बनाकर बेच सकेंगे. NDMC के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव ने बताया कि कलाकृति खरीदने के लिए बड़ी आर्ट गैलरियों में जाना होता है. कॉलेज स्टूडेंट्स और बड़े कलाकारों के लिए इन बड़ी गैलरियों में जाना संभव नहीं होता. इसलिए हमारी योजना सड़कों पर इटली की तर्ज पर कला और कलाकारों को लाने की है, जहां कलाकार सड़क के किनारे अपनी पेंटिंग्स दिखा सकेंगे और बेच भी पाएंगे.

NDMC एक प्रतिस्पर्धी नीलामी प्रक्रिया के जरिए किसी स्वतंत्र कला संस्थान या कंपनी को पीपीपी परियोजना के लिए अनुबंध देगी. इस परियोजना को शुरू करने में दो महीने का और समय लग सकता है और पहली आर्ट स्ट्रीट कनॉट प्लेस में राजीव गांधी हैंडीक्राफ्ट्स भवन के नजदीक शुरू होगी. श्रीवास्तव ने बताया यह कॉनसेप्ट तहबाजारी योजना से बहुत मिलता-जुलता होगा. लोग कलाकारों को अपने सामने ही पेंटिंग्स बनाते हुए देख सकेंगे. उनके मुताबिक, 'हम लोग बाबा खड़क सिंह मार्ग पर एम्पोरियम मार्ग पर काम शुरू करेंगे. असल में मैं सफदर हाशमी मार्ग पर यह शुरू करना चाहता था लेकिन ट्रैफिक और पार्किंग की समस्याओें के चलते वहां पर स्थानीय प्रतिरोध ज्यादा है. ऐसे में हम लोग दूसरी जगह काम कर रहे हैं.'

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement