सीधे संक्रमित इलाकों में जवानों की तैनाती के चलते संक्रमण का खतरा जवानों पर मंडरा रहा है. कोविड-19 महामारी के संक्रमण से अब तक 70 जवान ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से ठीक हो चुके जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, हालांकि उन्हें क्वारनटीन रहने की हिदायत दी गई है.
दिल्ली में लॉकडाउन के पालन और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. सुरक्षाबलों के जवान भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ITBP के 151 जवान कोरोना संक्रमित
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अब तक 151 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 22 जवान कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. सभी मामले दिल्ली के ही हैं. जिन जवानों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दिल्ली में 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित
दिल्ली में कोरोना संकट बेकाबू हो गया है. 15 मई रात 12 बजे तक 438 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,333 हो गई है. बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 129 लोगों की मौत दिल्ली में कोविड-19 से हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 408 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,926 है. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 5,278 है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 76 है, वहीं क्वारनटीन में रह रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,983 है. अब तक 1,30,845 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.